क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को भारत पहुंची थी। पाकिस्तान आज यानी 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग खाने पर टूट पड़े हैं, वे इसके लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो भारत पहुंची, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के डिनर का है।
‘देसी मोजिटो’ नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आज भारत पहुंची और उन्होंने कुछ इस तरह डिनर किया। (हिन्दी अनुवाद)
X Archive Link
वहीं अन्य यूज़र्स भी ऐसा ही दावा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को पहले कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने फेसबुक पर यही वीडियो Canada One TV द्वारा कैप्शन,“Corona Free , Lahore Bar Elections” (कोरोना फ़्री, लाहोर बार इलेक्शन) के साथ 03 अक्तूबर 2020 को अपलोड पाया।
वहीं, एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र ‘स्कूप पाकिस्तानी’ ने भी 02 अक्तूबर 2020 को ‘कोरोना फ़्री, लाहोर बार इलेक्शन्स’ के कैप्शन के साथ शेयर किया है।
फ़ेसबुक पोस्ट लिंक
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, पाकिस्तान के लाहोर बार इलेक्शन 2020 का है, यानी, वीडियो तीन साल पुराना है। इस वीडियो का पाकिस्तान क्रिकेट या भारत में हो रहे वर्ल्ड कप से कोई संबंध नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।