Home / Featured / कैनरा बैंक को कनाडा समझ कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन? जानें वायरल तस्वरी की सच्चाई

कैनरा बैंक को कनाडा समझ कर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन? जानें वायरल तस्वरी की सच्चाई

BJP workers protested against Canada by considering 'Canara Bank' as Canada. Read the Fact Check

एक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता ‘Canara’ Bank को ‘Canada’ समझ कर कनाडा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 

पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता कीर्ति आज़ाद ने तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “Canara बैंक को Canada समझ कर उसके सामने प्रदर्शन करते भाजपा के Sanghis”।

X Archive Link

अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी दावे के साथ उपरोक्त तस्वीर, जमकर शेयर कर रहे हें। 

https://twitter.com/realwajidkhan/status/1705927562403496145

X Archive Link

https://twitter.com/Md_Anzar_/status/1705933791435358684

X Archive Link

X Archive Link

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने पाया कि यह तस्वीर पहले भी इसी दावे के साथ उत्तर प्रदेश का बताकर दिसंबर 2020 में वायरल हो चुकी है। 

Source: Facebook

आगे की पड़ताल में DFRAC टीम ने पाया कि हालांकि न्यूज़ वेबसाइट maalaimalar.com के अनुसार 2020 की यह तस्वीर तमिलनाडू के ज़िला नीलगिरी की है।

maalaimalar.com

क्या है पूरा मामला?

maalaimalar की न्यूज़ के अनुसार- नीलगिरी ज़िला के ऊटी में बिना अनुमति बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराने के लिए पोल बनाया था। जिस पर नगर निगम आयुक्त सरस्वती ने ऊटी सिटी सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने बिना अनुमति लगाए गए फ़्लैग पोल को हटा दिया।

पार्टी का झंडा, फ़्लैग पोल से हटाए जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। वायरल तस्वीर इसी विरोध प्रदर्शन की है। 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि तस्वीर पुरानी, 2020 की है और इसका कनाडा के खिलाफ़ प्रदर्शन किए जाने से कोई संबंध नहीं है। इसलिए, टीएमसी नेता कीर्ति आज़ाद सहित अन्य यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: