कनाडा और भारत के बीच तनाव आजकल सुर्खियों में है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगा दिया है।
विनीता जैन नामक यूज़र ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा,“कनाडा सरकार ने RSS को किया बैन”
X Archive Link
एक्स बॉयो में दिए जानकारी के अनुसार- विनीता जैन राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विभाग की उपाध्यक्ष हैं।
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिले।
न्यूज़ वेबसाइट myind की रिपोर्ट के अनुसार- नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCMM) ने वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) के सहयोग से जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार के सामने चार मांगें रखी हैं। इन मांगों में भारत में कनाडा के राजदूत को तत्काल वापस बुलाना, कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित करना, भारत और कनाडा के बीच व्यापार वार्ता को औपचारिक रूप से निलंबित करना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
वेबसाइट asianetnews के अनुसार- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें NCMM के CEO स्टीफन ब्राउन ने भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाया। स्टीफन ब्राउन ने दावा किया कि भारत सरकार एक उदार लोकतंत्र नहीं है। यह एक ऐसी सरकार है, जिसके अधिकारी बहुत लंबे समय से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार- NCMM औक WSO ने ट्रूडो सरकार से कनाडा में RSS पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो किसी सरकारी प्रतिनिधि का नहीं है, बल्कि यह NCMM के CEO स्टीफन ब्राउन का है। आरएसएस को बैन करने का निर्णय कनाडा की सरकार द्वारा नहीं लिया गया है । यह मांग कनाडा की नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCMM) और वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा (WSO) द्वारा की गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।