सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कई लोग खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगा रहे है।
Source: Twitter
इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर वेरिफाइड यूजर प्रकाश कुमार भील ने लिखा कि #आज की ताजा खबर, कनाडा में हरदीप सिंह की हत्या के जवाब में #अमृतसर में R&AW कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। सिख #खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कीफ्रेम में बदला। फिर कीफ्रेम रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर मिला। जहां इस वीडियो को TV84 नामक चैनल से 01 जुलाई 2023 को पोस्ट किया गया था।
आगे की जांच के लिए हमने विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी खबरों को भी तलाश किया। ऐसे में हमें इस बारे में 01 जुलाई 2023 को पब्लिश द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट मिली।
Source: The Tribune
रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने दल खालसा के कार्यकर्ताओं को शनिवार को यहां हिरासत में ले लिया, ये विदेशों में सिख अलगाववादियों नेताओं की हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये अभी का नहीं बल्कि वीडियो 01 जुलाई 2023 का है।