सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत में अब भारत माता असंसदीय शब्द हो गया है। इस वीडियो को शेयर करने यूजर्स इसे कांग्रेस का काला सच बता रहे हैं। इस वीडियो को बीजेपी नेता रिचा राजपूत सहित कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
DFRAC ने राहुल गांधी के बयान की जांच की। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में है, जब संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर उनके भाषण से कई शब्द हटाए गए थे। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक- “भारत माता अब भारत में एक असंसदीय शब्द है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के कुछ हिस्सों को हटाने पर सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि ”जाहिर तौर पर भारत माता अब भारत में एक असंसदीय शब्द है।”
वहीं इस संदर्भ में इंडिया टुडे, आज तक सहित कई मीडिया हाउस ने भी रिपोर्ट प्रकाशित किया है।
वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया था कि राहुल गांधी के बयान से भारत माता जैसे शब्द नहीं हटाए गए थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक स्पष्ट है कि राहुल गांधी को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। राहुल गांधी का बयान अपने संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिए गए भाषण से हटाए गए शब्दों के संदर्भ में था। उन्होंने यह बयान नहीं दिया कि भारत माता अब भारत में असंसदीय शब्द हो गया है।