सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व नेता आरपीएन सिंह के अलावा अन्य लोग नज़र आ रहे हैं। वहीं, एक उम्र दराज़ शख़्स, राहुल गांधी के पैर छूने की मुद्रा में नज़र आ रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह शख़्स कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा हैं।
उमंग जैन नामक यूज़र ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा,“गुलामी की पराकाष्ठा देखो जो व्यक्ति राहुल के पाँव पड़ रहा है वो मोतीलाल वोरा है। इससे ज्यादा कुछ बोलने बताने की जरूरत है क्या??”
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी दावे के साथ तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपार्ट्स मिलीं।
वायरल तस्वीर 17 दिसंबर 2018 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह की है। तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा नहीं हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीएस सिंह देव द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पैर छूने के दावे के साथ यही तस्वीर पहले भी वायरल होचुकी है।
बेवसाइट indiatoday से बात करते हुए उन्होंने वायरल तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताया था। उन्होंने ये भी कहा था कि समारोह में शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने मंच पर बैठे सभी लोगों के साथ राहुल गांधी के पैर छूने चाहे थे, लेकिन राहुल ने उन्हें रोककर उनसे हाथ मिलाया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है, क्योंकि वायरल तस्वीर में मोतीलाल वोरा नहीं हैं, बल्कि राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव हैं। वेबसाइट इंडिया टुडे से बातचीत में टीएस सिंह देव ने फोटो को फोटोशॉप्ड बताया था।