सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के ज़िला हरदोई में कुछ मुस्लिमों ने रघुनाथ मंदिर और हिंदुओं के परिवारों पर ईंटों और अवैध हथियारों से हमला किया है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस वीडियो को इंटरनेट पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा,“जिहादियों ने किया मंदिर पर हमला। UP के हरदोई में मुस्लिम उपद्रवियों ने दहशत फैलाने की नियत से “रघुनाथ मंदिर” पर हमला किया है। प्रगति नगर के हिन्दू परिवारों पर भी ईंट-पत्थर से हमला किया गया है साथ ही अवैध हथियारों से फायरिंग भी की गई है।”
Source: Twitter
इनके अलावा, रजत मिश्रा नामक एक अन्य पत्रकार ने भी वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है।
Source: Twitter
कुमार सागर के इस वीडियो पोस्ट को कोट रि-पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,“ये हमलावर न सिर्फ जिहादी हैं बल्कि आतंकवादी है इन पर पुलिस से काम नहीं चलेगा इनके लिए अब सेना ही चाहिए।”
Source: Twitter
फ़ैक्ट-चेक:
उपरोक्त वायरल वीडियो के ज़रिए किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया और उन्हें गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस बीच, टीम को ट्विटर पर हरदोई पुलिस द्वारा पोस्ट किया गया एक संक्षिप्त प्रेस नोट मिला, जिसका शीर्षक था, “कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत घटित मारपीट की घटना के संबंध में कृत कार्यवाही का विवरण।”
Source: Twitter
इस संक्षिप्त प्रेस नोट के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि मंदिर पर कोई हमला नहीं हुआ है। यह दो पक्षों के बीच मारपीट का सामान्य मामला था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फै़क्ट-चेक से साफ़ है कि यूपी के हरदोई में रघुनाथ मंदिर पर मुस्लिमों द्वारा हमला करने का दावा पूरी तरह फर्ज़ी (फ़ेक) है, क्योंकि पुलिस जांच में मंदिर पर किसी हमले की बात सामने नहीं आई। इसलिए सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार व अन्य यूज़र्स का दावा ग़लत है। ग़ौरतलब है कि सागर कुमार लगातार भ्रामक और फ़ेक न्यूज़ फैलाते पाए गए हैं। DFRAC टीम ने कुमार सागर पर एक विस्तृत रिपोर्ट की है।