सोशल मीडिया पर अख़बार की एक न्यूज़ कटिंग वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि न्यूज़ को शीर्षक दिया गया है,“30 की शाम तक रहेगा भद्रा, इसलिए 33 को भी रक्षाबंधन’”। सोशल मीडिया यूज़र्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बिहार सरकार में जब अशिक्षित लोग बैठे हैं तो यहां से आप और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं।
विवेक पाण्डेय नामक एक वेरीफ़ाइड यूज़र ने न्यूज़ कटिंग की तस्वीर ट्वीट कर लिखा,“गजब है बिहार में। जब सरकार में अशिक्षित लोगों की पैदावार हुई है। वहां पर आप यही उम्मीद कर सकते हैं।”
Tweet Archive Link
विवेक के इस ट्वीट को लगभग 19 रिट्वीट और 85 लाइक मिल चुके हैं जबकि 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे देखा है।
ट्विटर बायो के अनुसार विवेक पाण्डेय, राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के चीफ़ हैं और महानगर किसान मोर्चा के महासचिव हैं।
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी तरह के मिलते-जुलते दावे के साथ यही न्यूज़ कटिंग शेयर कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल न्यूज़ कटिंग की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें कई मिडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश न्यूज़ मिली, जिसमें बताया गया है कि इस बार भद्रा 30 अगस्त 2023 की शाम तक रहेगा, इसलिए 31 अगस्ता 2023 को भी रक्षाबंधन रहेगा।
livehindustan, bhaskar & news18
वहीं वायरल न्यूज़ कटिंग में न्यूज़ की बाईलाइन में पटना है और दैनिक भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर इसी हेडलाइन के साथ न्यूज़ चलाई है, इसलिए DFRAC टीम दैनिक भास्कर का पटना एडिशन चेक किया। इस दौरान हमें 20 अगस्त 2023 को दैनिक भास्कर के पटना एडिशन में ऑरिजिनल न्यूज़ मिली। इसमें देखा जा सकता है कि दैनिक भास्कर ने हेडलाइन में लिखा है, कि- ‘30 की शाम तक रहेगा भद्रा, इसलिए 31 को भी रक्षाबंधन’। इसमें कहीं भी 33 नहीं लिखा है।
इसके बाद DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड सर्च कर यह जानने की कोशिश की, क्या सत्तरूढ़ पार्टियों के किसी नेता ने ऐसा बयान दिया है कि इस बार 33 अगस्त को भी रहेगा रक्षाबंधन? इस दौरान हमें कोई ऐसी न्यूज़ नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल न्यूज़ कटिंग एडिटेड है, क्योंकि असल न्यूज़ में 33 नहीं, 31 अगस्त 2023 है, इसलिए विवेक पाण्डेय सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।