सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर, लड़की के भेस में बैठे लड़के का वीडियो बना रहा है, ताकि उसका असली चेहरा सामने आ सके। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि लड़की बनकर मुस्लिम, बसों में महिला सीट पर बैठते हैं और लड़कियों को बेहोश कर उन्हें ग़ायब कर देते हैं।
हाल ही में नूंह हिंसा की कवरेज को लेकर सुर्ख़ियों में आने वाली पत्रकार अर्चना तिवारी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ओहो… वास्तव में ये कैसे हैवान है, लेडीज का रूपधारण करके ये कोम, बसों में महिला सीट पर बैठ के बगल में बैठने वाली लड़कियों को कुछ खिला कर बेहोश करते हैं। फिर इनके ही आदमी इनकी कॉल पर एंबुलेंस लाते हैं – हॉस्पिटल भी उन्हीं का होता है…शहर में बहुत सारी लड़कियां गायब हैं। दारू – बियर जैसे बांडू लोग फैक्ट चेक करके कहेंगे कि एक कौम को प्रताड़ित किया जा रहा है…यार फिर कह देंगे कि वो तो बस प्रैंक कर रहा था…”
Tweet Archive Link
अर्चना तिवारी का यूट्यूब चैनल द राजधर्म वेरीफ़ाइड है। नूंह हिंसा कवरेज के संदर्भ में इनका एक वीडियो ख़ूब वायरल हुआ था।
इसी तरह वेरीफ़ाइड यूज़र गोपाल गोस्वामी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “कुछ और जिहाद बचा है ? कहाँ कहाँ ध्यान रखें?”
Tweet Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी तरह के मिलते-जुलते कैप्शन के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर, गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो कई मीडिया हाउसेज़ के वीडियो रिपोर्ट में मिला।
अख़बार पंजाब केसरी द्वारा 23 मार्च 2023 को यूट्यूब पर अपलोड वीडियो मिला, जिसे कैप्शन दिया गया है कि- “Video: लड़की बनकर लड़का कर रहा था DTC बस की फ्री सवारी, ऐसे खुली पोल”
टाइम्स नाउ नवभारत ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ यूट्यूब पर अपलोड किया है कि- “दिल्ली में बस का टिकट बचाने के चक्कर में युवक बना लड़की, बस कंडक्टर ने बनाया वीडियो”
डिस्क्रिप्शन में टाइम्स नाउ नवभारत ने लिखा, “देश की राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर फ़्री बस सर्विस का लुत्फ़ उठाने के लिए एक युवक ने लड़की का हुलिया बना लिया, बस कंडक्टर ने बनाया वीडियो।”
न्यूज़24 ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है,“Delhi : बस में फ्री यात्रा करने के लिए लड़का बना लड़की, मास्क उतारा तो लोग रह गए हैरान”
वायरल वीडियो के संदर्भ में DFRAC टीम को कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली कि जिसमें बताया गया हो कि लड़का मुस्लिम है और ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग के मक़सद से ऐसा करता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना मार्च 2022 का है, इसलिए पत्रकार अर्चना तिवारी व अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में मुफ़्त बस सर्विस का लुत्फ़ उठाने के लिए एक युवक ने लड़की का हुलिया बना लिया था और बस कंडक्टर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इसमें हिन्दू-मुस्लिम का कोई एंगल नहीं है।