सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना के विमान क्रैश होने का एक दावा वायरल हो रहा है। दैनिक भास्कर ने क्रैश की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया,“भारतीय वायुसेना का MI-171 हेलिकॉप्टर क्रैश: नाइजीरिया में हुआ हादसा, 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल”
एक अन्य मीडिया हाउस, INHnews 24X7 ने भी इस तस्वीर को वायरल दावे के साथ शेयर किया है, जिसे अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी आगे शेयर किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC की टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम ने पाया कि विमान हादसा तो नाइजीरिया में हुआ था लेकिन विमान नाइजीरियाई वायुसेना का ही था। द् नाइजीरियन टाइम्स ने 15 अगस्त 2023 को इस दुर्घटना को कवर किया था।
द् नाइजीरियन टाइम्स के रिपोर्ट अनुसार- “आकस्मिक निकासी मिशन पर एक नाइजीरियाई वायु सेना एमआई-171 हेलीकॉप्टर आज, 14 अगस्त, 2023 को नाइजर राज्य के चुकुबा गांव में लगभग 1.1.00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।”
पत्रकार और लेखक अजीत भारती ने भी इस पोस्ट को ट्वीट किया और इसके फ़ेक होने का दावा किया। उन्होंने लिखा,“@DainikBhaskar एक के बाद एक झूठ बोलता जा रहा है। यह नाइजीरिया का हेलिकॉप्टर है, न कि भारत का। इन्होंने ही तमिलनाडु और बिहार के श्रमिकों पर सबसे अधिक झूठी खबरें छापी थीं। इन्होंने पहले भी कई फेक न्यूज फैलाए हैं। @MIB_India को संज्ञान ले कर, इन पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इन्होंने ही ISRO के इंजीनियरों को सैलरी न देने की झूठी खबर चंद्रयान के प्रक्षेपण के दिन चलाई थी।”
तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें नाइजीरियाई एयरफोर्स का लोगो भी मिला जो दुर्घटनाग्रस्त विमान के पंख पर बने लोगो से मेल खाता है।
हमने दुर्घटना के बारे में भारतीय वायुसेना के ऑफ़िशियल बयान की भी जांच की लेकिन हमें इस संदर्भ में कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक स्पष्ट है कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान नाइजीरियाई एयरफोर्स का है, ना कि भारतीय वायुसेना का। इसलिए दैनिक भास्कर, INHnews सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।