सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि साईं ट्रस्ट शिरडी ने हज के लिए 35 करोड़ रूपए का दान दिया है। यूज़र्स द्वारा गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि शिरडी ट्रस्ट द्वारा हज के लिए दान देने को लेकर सर्च किया गया है और सर्च रिज़ल्ट में सामने आया है कि ट्रस्ट ने हज के लिए 35 करोड़ रूपए का दान किया है।
स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय, मेलकोटे पीठाधीश्वर नामक यूज़र ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया,“हमारे समझदार हिंदुओं में भी ज्यादातर गधों की कोई कमी नहीं ये लोग हिंदु धर्म गुरुओं को भले ही कुछ भी दान न दें लेकिन गालियां अपशब्द अवश्य बोलेंगे यहीं समझदार हिंदु हर समय साईं बाबा को अन्न दान वस्त्र दान आभूषण दान और जमीन जायदाद दान शौक से करने में जुटे रहते हैं और ये भी दावा ठोकते रहते हैं कि हम तो सनातनी हिन्दू हैं”
Tweet Archive Link
मधु पूर्णिमा किश्वर द्वारा भी यही स्क्रीनशॉट ट्वीट किया गया है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
Souce: Twitter
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी यही स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल स्क्रीनशॉट की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
Etv Bharat महाराष्ट्र द्वारा पब्लिश 24 अप्रैल 2023 को पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि- साईं संस्थान के संविधान में इस तरह के फंड का कोई प्रावधान नहीं है। किसी ने इसके लिए नहीं पूछा। इसलिए किसी को फंड देने या देने से इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार- साईबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जाधव ने कहा है कि हम इस दुष्प्रचार को लेकर बदनाम करने वालों और यूट्यूब, ट्यूटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इसके अलावा हमें सर्च में ABP News द्वारा 27 मार्च 2020 को अपलोड एक वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया हे कि शिरडी साईं ट्रस्ट ने कोविड महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक मदद के रूप में महाराष्ट्र सरकार को 51 करोड़ रुपये दान देने का एलान किया था।
वहीं DFRAC टीम ने जब श्रीसाईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल को भी चेक किया लेकिन हमें हज के लिए दान करने को लेकर कोई हालिया ट्वीट नहीं मिला।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीमशॉट एडिटेड/फ़ेक है, इसलिए साईं ट्रस्ट शिरडी द्वारा हज के लिए 35 करोड़ दान करने को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।