पाकिस्तान में 7 अगस्त 2023 को एक ट्रेन दुर्घटना हो गई थी। इस हवाले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।
टीवीभारत24 (@tvbharat24news) नामक एक न्यूज़ पोर्टल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,“कराची, पाकिस्तान: रविवार को दक्षिणी पाकिस्तान में एक एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई, रेल मंत्री ने कहा, स्थानीय अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जो दर्जनों घायलों के इलाज में संघर्षरत हैं। #Pakistan #TrainAccident #ImranKhan”
एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा,“275 किलोमीटर दूर सिंध के नवाबशाह जिले में सहारा रेलवे स्टेशन के पास हवेलियन जा रही हज़ारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां आज पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए। #Karachi. #TrainAccident #PakistanTrainAccident”
फ़ैक्ट–चेक:
DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह वीडियो दरअसल भारत के ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे का है। वीडियो OTVNewsEnglish नामक न्यूज चैनल का है।
वहीं, हमें ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर द् इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 3 जून, 2023 को अपलोड वीडियो भी मिला, जो उपरोक्त वीडियो से मेल खाता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं, बल्कि भारत के ओडिशा का है, इसलिए वायरल वीडियो को लेकर TVbharat24 का द्वारा शेयर किया गया वीडियो भ्रामक है।