Home / Featured / ‘भारत को ईसाई राष्ट्र में कैसे कन्वर्ट करें’ किताब के साथ वायरल हो रही सोनिया गांधी की फेक तस्वीर, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

‘भारत को ईसाई राष्ट्र में कैसे कन्वर्ट करें’ किताब के साथ वायरल हो रही सोनिया गांधी की फेक तस्वीर, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

वाट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस नेता और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जैसा कि कैप्शन दिया गया है, इस तस्वीर के बैकग्राउंड में ‘How to Convert India into Christian Nation’ (भारत को ईसाई राष्ट्र में कैसे कन्वर्ट करें) किताब नज़र आ रही है। 

वर्ष 2021 में भी सोनिया गांधी की यह तस्वीर वायरल हुई थी। फेसबुक और ट्विटर पर कई यूज़र्स ने उपरोक्त दावे के साथ तस्वीर शेयर की थी। 

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने इसे इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें सोनिया गांधी की ऐसी ही तस्वीर इस्तेमाल की गई। 

वेबसाइट livemint ने शीर्षक ‘सोनिया गांधी ने की कांग्रेस शासित राज्यों में कोविड-19 से निपटने के प्रयासों की समीक्षा’ के तहत न्यूज़ पब्लिश की है। इस न्यूज़ में संग्लग्न सोनिया गांधी की तस्वीर में पीछे किताब ‘How to Convert India into Christian Nation’ नज़र नहीं आ रही है। 

livemint

वहीं इस दौरान हमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 27 अक्तूबर 2020 को किया गया एक वीडियो ट्वीट मिला। 4:48 मिनट के सोनिया गांधी के इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है कि-‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का बिहार की जनता के नाम संदेश आपसे साझा कर रहा हूँ। नए बिहार के लिए एकजुट होकर महागठबंधन को जीताने का समय है।’

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी के बैकग्राउंड में किताब ‘How to Convert India into Christian Nation’ नहीं है। 

वायरल तस्वीर में जहां पवित्र बाइबिल दिख रही है, वह जगह ऑरिजिनल तस्वीर में खाली है और किसी अन्य किताब के कवर पेज को एडिट करके ‘How to Convert India into Christian Nation’ किया गया है। बुकशेल्फ़ में यीशु की मूर्ति  भी नहीं है। झूठा दावा करने के लिए इन तीनों को फोटो में एडिट करके जोड़ा गया है।

google

वहीं DFRAC टीम ने गूगल पर ‘How to Convert India into Christian Nation’ नामक किताब सर्च किया मगर हमें ऐसी कोई किताब ऑनलाइन उपलब्ध नहीं मिली। 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड/फेक है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में संग्लग्न सोनिया गांधी की तस्वीर में किताब ‘How to Convert India into Christian Nation’ नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: