फैक्ट चेक: दो साल पुराना वीडियो चक्रवात तूफान बिपरजॉय का बताकर हो रहा वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। ये वीडियो चक्रवात तूफान बिपरजॉय का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में तेजी से बवंडर उठ रहा है।

Source: Twitter

डूंगर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि ये #बिपरजाॅय है वा विनाश है!!! #CycloneBiparjoyUpdate

इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठाए है।

फैक्ट चेक:

Source: Tiktok

वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम में बदला और रिवर्स सर्च करने पर ऐसा ही एक वीडियो हमे वीडियो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिकटॉक पर मिला। टिकटॉक पर इस वीडियो को 10 अगस्त 2022 को पोस्ट किया गया था।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो दो साल पुराना है।