सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। ये वीडियो चक्रवात तूफान बिपरजॉय का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र में तेजी से बवंडर उठ रहा है।
डूंगर सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि ये #बिपरजाॅय है वा विनाश है!!! #CycloneBiparjoyUpdate
इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठाए है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम में बदला और रिवर्स सर्च करने पर ऐसा ही एक वीडियो हमे वीडियो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिकटॉक पर मिला। टिकटॉक पर इस वीडियो को 10 अगस्त 2022 को पोस्ट किया गया था।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो दो साल पुराना है।