इलाज के बहाने लड़की के साथ गलत काम करते मौलवी का वायरल वीडियो निकला काल्पनिक, पढ़े फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured

ट्विटर पर एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वह इलाज के नाम पर एक लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा है। वीडियो में लड़की बेहोश दिखाई दे रही है। वीडियो को शेयर कर यूजर मौलवियों पर सवाल उठा रहे है।

Source: Twitter

चेतन नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर कहा कि दोस्तों ये कौन सा उपचार कर रहा है ।शर्म कर लो मोलविओ । किसी की बहन बेटी के साथ इतना गंदा काम कर रहे हो ,पता नहीं कैसे लोग है जो इन पाखंडियों के पास अपनी बहन बेटियों को ले जाते है । शर्म कर लो @VrindavanBake

Source: Twitter

इससे पहले भी कई अन्य यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया। जिसमे BJP के मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत उमराव का नाम भी शामिल है। उन्होने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि झाड़-फूंक के नाम पर लोग मजारों में मौलवियों के पास जाते हैं। देखिए वहां क्या होता है।

फैक्ट चेक:

Source: Twitter

वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को सबसे पहले कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऐसा ही वीडियो फेसबुक पर मिला। 11 मिनट 52 सैकंड के पूरे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है।

दरअसल वीडियो के आखिरी फ्रेम में दर्शकों को बताया गया कि ये वीडियो काल्पनिक है। वीडियो को देश में घटित होने वाली घटनाओं के संदर्भ में बनाया गया है।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो काल्पनिक है।