Home / Featured / क्या स्वरा भास्कर ने दिया बच्चे को जन्म? पढ़ें, वायरल दावे का फैक्ट-चेक

क्या स्वरा भास्कर ने दिया बच्चे को जन्म? पढ़ें, वायरल दावे का फैक्ट-चेक

बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता, फहद अहमद से शादी की थी।

न्यूज़ 24 के एक ट्वीट स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद एक बार फिर वो सुर्खियों में हैं। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि स्वरा भास्कर अपनी शादी के 4.5 महीने बाद गर्भवती हैं।

राजूदास हनुमानगढ़ी अयोध्या नामक यूज़र ने ट्वीट किया,“स्वरा भास्कर ने विवाह के 4.5 महीने बाद ही बालक को जन्म देकर समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी जी को दिखाया आईना !!”

Source: Twitter

वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स इसी दावे के साथ पोस्ट कर मज़ाक उड़ा रहे हैं।

Source: Twitter
Source: Twitter

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किया। हमें मेन स्ट्रीम मीडिया में कहीं भी ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली। वहीं वायरल इस खबर की, किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से न तो स्वरा भास्कर ने पुष्टि की है और न ही फहद अहमद ने।

DFRAC टीम  को आगे की पड़ताल में News24 का एक ट्वीट मिला, जिसमें News24 के नाम से शेयर किए गए उपरोक्त स्क्रीनशॉट को फ़ेक बताया गया था।

निष्कर्ष:

न्यूज़ 24 के खंडन से स्पष्ट है कि स्वरा भास्कर के प्रेग्नेंट होने का सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है क्योंकि ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि उनके या उनके पति द्वारा नहीं की गई है।

Tagged: