Home / Featured / क्या हॉलीवुड स्टार द् रॉक ने अपनाया हिन्दू धर्म? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

क्या हॉलीवुड स्टार द् रॉक ने अपनाया हिन्दू धर्म? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर मशहूर हैवीवेट रेस्लर और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द् रॉक की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जा रही है, जिनमें वो कहीं आरती करते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं हवन करते। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि द् रॉक ने सनातन धर्म अपना लिया है। 

फेसबुक पर एक पब्लिक ग्रुप है, ‘केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी- अमेठी सांसद’। इस ग्रुप में राधे चतुर्वेदी नामक यूज़र ने द् रॉक की आरती करते हुए दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि- “हालीबुड फिल्म्स स्टार और #WWE स्टार द रॉक ने अपनाया सनातन धर्म ! सनातन धर्म को जिसने भी करीब से जाना वह सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना लेता है। जय सनातन धर्म जय श्री राम”

Facebook Post

ट्विटर पर गोपाल गोस्वामी ने द् रॉक की इसी तस्वीर को कैप्शन दिया, “फ़ेमस हैवीवेट पहलवान और हॉलीवुड अभिनेता, मिस्टर ड्वेन जॉनसन, जिन्हें “द रॉक” के नाम से जाना जाता है, हिंदू परंपरागत आरती कर रहे हैं।” (हिन्दी अनुवाद) 

Tweet Archive Link

इसी तरह के दावे के साथ अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी द् रॉक की सनातनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। 

Tweet Link

फ़ैक्ट-चेक

द् रॉक की वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को ध्यान से देखा और पाया कि इस तस्वीर में द् रॉक के शरीर पर टैटू नहीं है, जबकि हकीकत में उनके शरीर पर टैटू है। 

इसके बाद तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम ने पाया कि ये तस्वाीर मिडजर्नी -ए जनरेटिव एआई टूल के माध्यम से बनाई गई है और यह ड्वेन जॉनसन की हिंदू धर्म स्वीकार करने या सनातन की तारीफ़ करने की वास्तविक तस्वीर नहीं है।

इतने इशारे मिलने के बाद DFRAC टीम ने पाया कि भार्गव वलेरा नामक यूज़र ने अप्रैल 2023 में जॉनसन की तीन तस्वीरों को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया,“ड्वेन जॉनसन एक साधु के रूप में मंदिर में पूजा करते हुए @therock यह कैसा है? AI कॉन्सेप्ट आर्ट?” (हिन्दी अनुवाद)

इसके बाद तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम ने पाया कि ये तस्वाीर मिडजर्नी -ए जनरेटिव एआई टूल के माध्यम से बनाई गई है और यह ड्वेन जॉनसन की हिंदू धर्म स्वीकार करने या सनातन की तारीफ़ करने की वास्तविक तस्वीर नहीं है।


इतने इशारे मिलने के बाद DFRAC टीम ने पाया कि भार्गव वलेरा नामक यूज़र ने अप्रैल 2023 में जॉनसन की तीन तस्वीरों को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया,“ड्वेन जॉनसन एक साधु के रूप में मंदिर में पूजा करते हुए @therock यह कैसा है? AI कॉन्सेप्ट आर्ट?” (हिन्दी अनुवाद)

Facebook Post

वलेरा ने हैशटैग ‘#midjourneyart’ का भी इस्तेमाल किया है जो दर्शाता है कि इसे AI टूल का उपयोग करके वायरल तस्वीर को बनाया गया है। मिडजर्नी एक एआई टूल है जो आसानी से इस तरह की तस्वीरें बना देता है। 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि द् रॉक की वायरल तस्वीर एआई जनरेटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है। 

Tagged: