Home / Fact Check hi / केरल में मुस्लिमों ने बीच बाज़ार कर दी RSS समर्थक महिला की हत्या? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

केरल में मुस्लिमों ने बीच बाज़ार कर दी RSS समर्थक महिला की हत्या? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार एक कार के पास रुकते हैं और कार ड्राइव करके आने वाली महिला के निकलते ही, उस पर हमला करने की कोशिश करते हैं, इस दौरान और भी लोग आ जाते हैं और महिला को गोली मार दी जाती है। 

द् ऑफ़िशियल हिंदू ग्रूप नामक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, “#केरल में RSS की #समर्थक महिला की गोली Jihadiyon Ne मारकर हत्या कर दी जेहादियों ने!…….”Tina Dabi” “ब्लैक मनी” #DelhiGovtVsLG” 

Tweet Archive Link

इसी तरह राष्ट्रवादी सनातनी हिन्दू ने भी ऐसा ही ट्वीट किया है। 

Tweet Archive Link

वहीं, इनके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी ऐसा दावा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं। 

Tweet Archive Link 

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले वीडियो को कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यही वीडियो हमें फ़ेसबुक पेज CPIM Cyber Commune पर 09 सितंबर 2017 को अपलोड मिला। 

Facebook Post

इस वीडियो को मलयालम भाषा में कैप्शन दिया गया है, जिसका लगभग हिन्दी अनुवाद इस तरह है- गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक जो आरएसएस के लिए निंदात्मक है, गौरी लंकेश को आरएसएस ने गोली मार दी थी…

वहीं हमें इस संबंध में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। ‘द् न्यूज़ मिनट’ द्वारा 13 सितंबर 2017 को पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो 5 सितंबर 2017 को हुई पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का है, जिसमें हत्या के लिए कथित रूप से आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया गया था।

thenewsminute

रिपोर्ट के मुताबिक़, यह नुक्कड़ नाटक डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (DYFI) ने ज़िला मलप्पुरम के कलिकवु में पेश किया था। 

वहीं 13 सितंबर 2017 को पब्लिश, न्यूज़ 18 की रिपोर्ट में DYFI के हवाले से बताया गया है कि वीडियो केरल के ज़िला मलप्पुरम के मंजेरी में आयोजित एक नुक्कड़ नाटक का हिस्सा है।

news18

ये वीडियो क्लिप पहले भी अलग अलग समय पर वायरल होती रही है। 

https://twitter.com/AmiteshK01/status/907651730896175104
Tweet Archive Link

निष्कर्ष: 

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप लेखिका गौरी लंकेश की हत्या पर आधारित मोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (DYFI) द्वारा 2017 में प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का है, इसमें कोई कम्यूनल एंगल नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: