कर्नाटक में सरकार बनते ही कांग्रेस के मुस्लिम विधायक ने पुलिसकर्मी को धमकाया? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में जीते एक विधायक ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा- “जैसा हम कहेंगे, वैसा ही करना पड़ेगा।”

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुज कुमार बाजपेई नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “जैसा हम कहेंगे वैसा करना पड़ेगा। कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक एक पुलिस अधिकारी को अपने घर बुलाकर शांति प्रिय ढंग से समझाते हुए”

source : twitter

इस वीडियो को प्रोफेसर कपिल कुमार नामक वेरीफाइड यूजर ने भी ऐसे कैप्शन के साथ शेयर किया है।

वहीं अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सभी यूजर्स ने कैप्शन को कॉपी-पेस्ट किया है।

https://twitter.com/SKishor_/status/1658637401357697024?s=20

वहीं कई यूजर्स ने ये दावा किया है कि वीडियो में दिख रहे कांग्रेस के विधायक मुस्लिम हैं।

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो की जांच की। हमने पाया कि वीडियो में टैक्स्ट लिखा है- “जफर हुसैन मेराज साहब (विधायक-नामपल्ली)।” वहीं वीडियो के कोने में ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का चुनाव चिन्ह पतंग के साथ लोगो लगा है। जिसे नीचे दिए फोटो में देखा जा सकता है।

इसके बाद हमारी टीम ने नामपल्ली विधानसभा सीट को गूगल पर सर्च किया। हमें ‘NDTV हिन्दी’ की प्रकाशित एक रिपोर्ट में नामपल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव का परिणाम दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि नामपल्ली विधानसभा सीट तेलंगाना राज्य में पड़ती है और यहां से AIMIM के उम्मीदवार जफर हुसैन ने जीत हासिल किया था।

source : ndtv

वहीं यह वीडियो हमें AIMIM के ऑफिशियल फेसबुक पर भी अपलोड मिला। जिसे 11 मई 2023 को पोस्ट किया गया था।

source : facebook

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यह वीडियो तेलंगाना के नामपल्ली से विधायक जफर हुसैन मेराज का है, जिसे कर्नाटक के मुस्लिम कांग्रेस विधायक का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।