कर्नाटक में चुनाव क़रीब है। सियासी पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। ऐसे में, सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े होकर ताली बजा रहे हैं। उनके सामने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुर्सी पर बैठ जाते हैं और उनसे बैठने को नहीं कहते।
बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कैप्शन, “Reminds me of the famous dialogue from Zanjeer… जब तक बैठने को नहीं कहा जाए, शराफ़त से खड़े रहो… A vote for Congress means letting Sonia and Rahul Gandhi run Karnataka by proxy! Don’t let that happen, Karnataka. You are too self respecting for that… Vote wisely on 10th.” के तहत एक वीडियो क्लिप शेयर की है। यानी मुझे (फ़िल्म) ज़ंजीर का मशहूर डायलॉग याद आ गया… जब तक बैठने को नहीं कहा जाए, शराफ़त से खड़े रहो… कांग्रेस को वोट देने का मतलब है सोनिया और राहुल गांधी को छद्म तरीके से कर्नाटक चलाने देना! ऐसा मत होने दो, कर्नाटक। आप इसके लिए बहुत स्वाभिमानी हैं …10 तारीख को समझदारी से वोट दें।
Tweet Archive Link
कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट कर उन्हें रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौराम हमें वायरल वीडियो क्लिप, वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल IndianNationalCongress पर 06 मई 2023 को लाइव स्ट्रीम किये गए लगभग 42 मिनट के वीडियो में मिली।
इस वीडियो में 22:30 मिनट पर देखा जा सकता है, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भाषण ख़त्म करने के बाद पोडियम से कुर्सी की ओर जा रही हैं और स्टेज पर सभी लोग खड़े होकर, ताली बजाते हुए अभिवादन कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बाज़ू में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी देखा जा सकता है, जो राहुल-सोनिया के बैठते ही अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं, मगर अगले ही लम्हे, जैसे ही खड़गे का नाम पुकारा जाता है, वो फिर उठ खड़े होते हैं। सोनिया गांधी उनकी तरफ़ देखती हैं और वो पोडियम की तरफ़ बढ़ने लगते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के सम्मान स्वरूप सोनिया-राहुल समेत पूरा स्टेज खड़ा हो जाता है।
Source: YouTube
वहीं कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अमित मालवीय के ट्वीट को कोट-रिट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी है।
रफ़ीक़ अहमद नामक ट्विटर यूज़र ने लिखा,“18 सेकंड में क्या समझ आएगा प्रोपगंडिस्ट? 1 मिनट का वीडियो देखिए, सोनिया जी भाषण देकर लौटती हैं. सब खड़े होते हैं. इसके बाद खरगे जी को ही बोलना होता है. उनका नाम पुकारा जाता है, मंच पर बैठे सभी लोग तब खड़े हो जाते हैं. फिर खरगे जी माइक की ओर बढ़ते हैं और बोलना शुरू करते हैं.”
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप आधा-अधूरा और संदर्भहीन है, इसलिए बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय समेत सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।