सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक साधु की हत्या कर दी गई है। यूजर्स इस संदर्भ में ‘ईद के दिन’ का उल्लेख करते हुए इस हत्या को सांप्रदायिक एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं।
अभिषेक कुमार कुशवाहा नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “पश्चिम बंगाल में ईद के दिन एक साधु को मारकर मंदिर के सामने लटका दिया है. चूंकि ये हिंदू साधु की हत्या है अतः इसे मीडिया में नहीं दिखाया जायेगा. हत्या कर पेड़ में लटका दिए”
Source: Twitter
वहीं प्रशांत पारीक नामक एक अन्य यूजर ने इस हत्या में मुस्लिम को जिम्मेदार ठहराते हुए अभद्र टिप्पणी की है। उसने लिखा- “ईद के एक दिन पहले हिंदू लड़की का सामूहिक बलात्कार करने के बाद हत्या कर के उसकी शव को तलब मैं फेक देना और ईद के दिन पश्चिम बंगाल में एक साधु को मारकर मंदिर के सामने लटका दिया जाना सिर्फ हिंदू के साथ ही ऐसा हो रहा मुल्लो द्वारा मीडिया भी खामोश आखिर क्यों नेता भी चुप आखिर क्यों”
Source: Twitter
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इसी से मिलते जुलते दावे के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
Source: Twitter
Source: Twitter
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक मंदिर के पास एक 45 वर्षीय साधु का शव पेड़ से लटका मिलने के एक दिन बाद, पुलिस ने उनके भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान भुबन मंडल के रूप में की है।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक भुबन के भाई चंदन मंडल ने अपनी शिकायत में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि इसमें मंदिर समिति का एक सदस्य भी शामिल है।
वहीं हमारी टीम को ‘द टेलीग्राफ’ की भी एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार साधु भुबन मंडल के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें एक आरोपी मंदिर कमेटी का सदस्य भी है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा दावा गलत है, इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल सामने नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साधु के भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें से एक आरोपी मंदिर कमेटी का सदस्य भी है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।