महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक आनंद महिंद्रा ने दावा किया कि भारत दुनिया भर में यूनिवर्सिटी की संख्या के मामले में टॉप पर है। उन्होने ट्विटर पर अलग-अलग देशों में स्थित संख्या और रैंकिंग के हिसाब से यूनिवर्सिटी के चार्ट पोस्ट किये। पहले चार्ट में उन्होने भारत को टॉप पर बताते हुए कुल यूनिवर्सिटी की संख्या – 5288 बताई गई। वहीं दूसरे चार्ट में विश्व में टॉप 500 रैंकिंग में भारत की 9 यूनिवर्सिटी को शामिल होना बताया।
Source: Twitter
उन्होने अपने ट्वीट में लिखा – सबसे पहले, मुझे यह देखकर खुशी हुई कि जहां तक यूनिवर्सिटी की संख्या का संबंध है, हम शीर्ष पर हैं। हालाँकि, जैसा कि हम सभी जानते हैं, मात्रा गुणवत्ता के बराबर नहीं है… हमारा लक्ष्य दोनों सूचियों में हमारी रैंकिंग को समान बनाना होना चाहिए! @dpradhanbjp
फैक्ट चेक:
आनंद महिंद्रा के पहले दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से भारत में स्थित यूनिवर्सिटी का डेटा लिया। जिसमे बताया गया कि भारत में स्थित यूनिवर्सिटी की कुल संख्या सिर्फ 1078 है।
वहीं हमने उनके दूसरे दावे की जांच के लिए टॉप 500 वर्ल्ड रैंकिंग में भारत की यूनिवर्सिटी की संख्या को भी जांचा। इस सबंध में हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि भारत की सिर्फ पांच यूनिवर्सिटी ही टॉप 500 वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल है – आईआईएससी, बेंगलुरु; जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, मैसूर; शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय, सोलन; अलगप्पा विश्वविद्यालय, कराईकुडी; और महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायम।
निष्कर्ष :
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आनंद महिंद्रा का यूनिवर्सिटी की संख्या के मामले में भारत के टॉप होने का दावा फेक है।