सोशल मीडिया पर एक ज़ख़्मी महिला की तस्वीरें ख़ूब शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरो में देखा जा सकता है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं, आंख फूली हुई है और काली हो गई है।
काजल मिश्रा नामक ट्विटर यूज़र ने तीन तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,“कन्वर्ट होकर मरना अच्छा है ना? प्यार में मर जाए तो पानी में नहीं डूबता अंकिता विजय नाम की कम्युनिस्ट हिन्दू लड़की को अब्दुल से प्यार हुआ और स्वर्ग जाना चाहती थी लेकिन अब्दुल ने जीते जी नर्क दिखा दिया ये है हिन्दू मुस्लिम का प्यार ! जिंदा हो या मरे हिन्दू लड़की नर्क भोगती है”
Tweet Archive Link
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक
वायरल दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को पहले इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। नतीजे में टीम ने कई मीडिया हाउसेज़ द्वारा पब्लिश न्यूज़ रिपोर्ट में इस तस्वीर को पाया।
हिन्दुस्तान टाईम्स ने शीर्षक, “विशमकरन अभिनेता अनीका विक्रमण ने पूर्व प्रेमी पर शारीरिक, मानसिक शोषण का आरोप लगाया; अपने चोट के निशान की तस्वीरें शेयर कीं” (हिन्दी अनुवाद) के तहत न्यूज़ पब्लिश की है।
वहीं न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार- मलयालम अभिनेत्री अनीका विक्रमण ने पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई द्वारा उन पर शारीरिक हमले के गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने अपनी चोटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अनिका का आरोप है कि उनके पूर्व प्रेमी अनूप ने उनके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वेबसाइट gulte.com के अनुसार मलयालम एक्ट्रेस ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वो अनुप पिल्लई से प्यार करती थीं। पिल्लई ने जब पहली बार चेन्नई में मारपीट की थी तो पैरों पर गिरकर माफ़ी मांगी थी। मगर जब उसने दोबारा ऐसा किया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
निष्कर्ष:
मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर मलयालम अभिनेत्री अनीका विक्रमण की है, जिसे उन्होंने पूर्व प्रेमी अनूप पिल्लई द्वारा मारपीट किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसमें कोई कम्युनल एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।