सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके ज़रिए दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मस्जिद-उल-हराम पर तिलचट्टों यानी कॉकरोच ने हमला कर दिया है।
@MuslimsofTiktok नामक यूज़र ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा,‘मक्का में लाखों कॉकरोच, ज़मीन के नीचे से निकले, इसलिए नमाज़ रोक दी गई और सभी भाग गए। यह उन सभी बुराईयों और कष्टों का नतीजा है, जो वे संसार में पैदा कर रहे हैं।’
https://twitter.com/MuslimsofTiktok/status/1646878880379092994
वहीं कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की सत्यता की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड सर्च किया और यही वीडियो चार साल पहले YouTube चैनल MiddleEastEye पर अपलोड पाया, जिसका कैप्शन था, ‘Locusts’ Plague Mecca Grand Mosque’ यानी मक्का ग्रैंड मस्जिद में टिड्डियों का दल।
न्यूज़वीक नामक एक वेबसाइट द्वारा 1/11/19 को कैप्शन,‘दुनिया की सबसे पवित्र मुस्लिम जगह, मक्का की ग्रैंड मस्जिद टिड्डियों के हमले की ज़द में है।’ के तहत इसे कवर किया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि उपरोक्त वीडियो, भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है क्योंकि ये घटना हाल-फ़िलहाल की नहीं, बल्कि ये चार साल पहले की है। साथ ही ये हमला कॉकरोच का नहीं बल्कि टिड्डी दल का था, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।