
उन्होंने ट्वीट किया- “भारतीय संस्कृति एवं स्वदेशी व्यंजनों का आनंद ही निराला है। मोदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इन छुरी कांटे से खाने वालों को भी सीधे हाथ से भोजन करना सिखा दिया है। यह G20 के बैठक के लिए भारत आये विदेशी अतिथि भोजन करते हुए”

ट्वीट का आर्काईव यहां दिया जा रहा है- https://archive.fo/FVVNR
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की DFRAC की टीम ने पड़ताल की। हमारी जांच में सामने आया है कि वीडियो इससे पहले जनवरी 2023 में अलग-अलग दावे के साथ वायरल हो चुका है। इस वीडियो को इससे पहले यह बताकर शेयर किया गया था कि यूके के पीएम ऋषि सुनक के कार्यालय के कर्मचारी लंदन में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित पारंपरिक पोंगल भोज का आनंद ले रहे हैं। जिसे Zee News Kannada, The New Indian, India TV और Times Now कई भारतीय मीडिया हाउस द्वारा भी प्रकाशित किया गया था। हालांकि बाद में टाइम्स नाउ द्वारा सुधार कर लिया गया था।
DFRAC की टीम ने जनवरी 2023 में वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया था, जिसमें सामने आया था कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि कनाडा का है, जहां पोंगल त्यौहार के मौके पर कनाडा में ‘तमिल कल्चर वाटरलू रिजन’ ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें लोगों ने केले के पत्ते पर भोजन का आनन्द लिया था।
इस वीडियो को ‘तमिल कल्चर वाटरलू रिजन’ ने शेयर किया है, वहीं किचनर के मेयर बेरी व्रबानोविक ने भी कई फोटो शेयर किए हैं।

source : facebook

source : twitter
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आदेश गुप्ता का दावा गलत है। क्योंकि वायरल हो रहा वीडियो जी-20 की बैठक के लिए भारत आए विदेशी मेहमानो का नहीं बल्कि कनाडा का है।