सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बीच सड़क पर लोगों को धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को गोली मार दी। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अब्दुल मसूद नाम का गुंडा बीते रविवार को दोनों हाथों में चाकू लेकर दुकानदारों और जनता को धमका रहा था, तभी यूपी पुलिस आई और उसने युवक को गोली मार दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना नाम की यूजर ने लिखा- “यह सहारनपुर उत्तर प्रदेश का गुंडा अब्दुल मसूद है। बीते रविवार को मार्केट में दोनों हाथों में चाकू लहराता हुआ दुकानदारों व पब्लिक के बीच खुलेआम दादागिरी कर रहा था, और फ़िर योगी जी की पुलिस आ गई….फिर जो हुआ, उसका नजारा आपके सामने है! आपके लिए सबक #वोट_सही_जगह_ही_पड़नी_चाहिए”
वहीं कई अन्य यूजर भी इस वीडियो को सहारनपुर का बताकर शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और रिवर्स सर्च किया। हमें वीडियो के संदर्भ में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की वेबसाइट पर 7 फरवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के कलबुर्गी के सुपरमार्केट में लोगों को तलवार और चाकू दिखाकर डराने-धमकाने वाले 30 वर्षीय सब्जी दुकानदार अब्दुल जाफर के पैरों में गोली मारकर पुलिस ने काबू किया। वह कथित रूप से मानसिक रूप से बीमार है और एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना को कर्नाटक के कलबुर्गी का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो यूपी का नहीं बल्कि कर्नाटक कलबुर्गी का है। चाकु लेकर लोगों को धमकी देने वाला शख्स मानसिक रूप से बीमार, जिसका इलाज चल रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।