बुलंदशहर में एक मकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस मकान में केमिकल बनाने का काम होता था। वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह मस्जिद के पास रहने वाले शफीक का है।
सुधीर मिश्रा (@Sudhir_mish) नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “बुलंदशहर मस्जिद के पास रहने वाले शफ़ीक के घर में हुआ ब्लास्ट, घर से केमिकल भरे ड्रम बरामद. आस-पास के मकानों को भी पहुँचा नुकसान , मृतकों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे।”
वहीं ज़ी न्यूज़ की एंकर शोभना यादव ने ट्विट किया- “बुलन्दशहर में केमिकल बम विस्फोट से हुई युवक की मौत.. घर में अन्य केमिकल बम भी हुए बरामद। युवक का नाम शफ़ीक़ बताया जा रहा है, पड़ोसियों के घरों को भी हुआ नुक़सान।”
आर्काईव लिंक- https://archive.vn/5n8D8
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद बीजेपी से निकाले गए नवीन कुमार जिंदल ने भी बुलंदशहर की घटना को लेकर फेक ट्वीट किया है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी ऐसे ही दावे के साथ बुलंदशहर की घटना के संदर्भ में फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
source : twitter
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर सिंपल सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है उसके मालिक का नाम सतीश है। सतीश ने मकान को किराए पर राजकुमार नामक शख्स को दिया था। राजकुमार इस मकान में केमिकल का काम करता था। इस हादसे में राजकुमार का भाई विनोद, सुरक्षाकर्मी अभिषेक, मजदूर चंद्रपाल, पांच वर्षीय अहाद और उसके पिता रईस की मौत हो गई।
वहीं कई अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी बताया गया है कि मकान मालिक का नाम सतीश है और उसने मकान को राजकुमार को किराए पर दिया था।
source : hindustan
source : navbharattimes
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक के दौरान प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स से कई फैक्ट सामने आ रहे हैं।
- ब्लास्ट मस्जिद के पास में नहीं हुआ है बल्कि आबादी से दूर खेतों में स्थित मकान में हुआ है।
- जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है उसका मालिक शफीक नहीं बल्कि सतीश है और सतीश ने मकान को किराए पर राजकुमार नाम के शख्स को दिया था, जो केमिकल फैक्ट्री चलाता है।
इस फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सुधीर मिश्रा, शोभना यादव, नवीन कुमार जिंदल सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।