Home / Featured / ओपिनियल पोल: कर्नाटक में कांग्रेस को सिर्फ़ 68-80 सीट? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

ओपिनियल पोल: कर्नाटक में कांग्रेस को सिर्फ़ 68-80 सीट? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया (ECI) ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक फेज़ में मतदान होंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे। वहीं चुनाव की घोषणा होते ही न्यूज चैनलों द्वारा ओपिनियन पोल भी दिखाए जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसमें  देखा जा सकता है कि C-Voter के सर्वे के हवाले से BREAKING NEWS के रुप में दावा किया गया है कि कर्नाटक वधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 – 80 सीटों पर जीत मिलेगी।

शकुंतला नामक एक ट्विटर यूज़र ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कन्नड में लिखा, “प्रभावी नेतृत्व, कठोर शासन,निष्ठावान कार्यकर्ता, हिंदुत्व के सहारे प्रदेश में फिर खिलेगा कमल..🌷 #BJPYeBharavase” (हिन्दी अनुवाद)

Tweet Archive Link

शकुंतला का ये ट्वीट वायरल हो गया है। इसे बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर बायो के अनुसार शकुंतला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर  हैं।

ShakunthalaHS

फ़ैक्ट-चेक: 

वायरल स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहे एबीपी न्यूज़ के लोगो के कारण इस संदर्भ में एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को विज़िट किया। इस दौरान हमें एबीपी न्यूज़ का एक ट्वीट मिला, जहां से वायरल स्क्रीनशॉट लिया गया है। 

ABP News

यहां दिये गए ओरिजिनल स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ‘कांग्रेस को 115-127 सीट-सर्वे’ लिखा हुआ है। 

वहीं अन्य मीडिया हाउसेज़ द्वारा ओपिनियन पोल के संदर्भ में पब्लिश किए गए न्यूज़ रिपोर्ट में कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी के मुक़ाबले में ज़्यादा सीटें मिलती नज़र आ रही है।

Source: livehindustan.com & thequint.com

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शकुंतला का दावा ग़लत है।

Tagged: