हाल ही में अमेरिका के न्यू जर्सी स्टेट की सुप्रीम कोर्ट ने नादिया कहफ नामक मुस्लिम महिला को पैसाइक काउंटी में स्टेट सुपीरियर कोर्ट का जज नियुक्त किया गया हैं। उनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह अमेरिका में बेंच पर हिजाब पहनने वाली पहली जज बनीं है।
तुर्की के सार्वजनिक प्रसारक TRT World ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो रिपोर्ट पोस्ट की। साथ ही लिखा कि – न्यू जर्सी राज्य के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त अमेरिकी वकील नादिया कहफ, बेंच पर हिजाब पहनने वाली पहली जज बनीं। उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर पद की शपथ ली।
फैक्ट चेक:
TRT World के इस दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले गूगल पर हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला जजों की जानकारी एकत्रित की।
इस दौरान हमें गल्फ न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली। 2015 में प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया कि कैरोलिन वॉकर-डायलो भी हिजाब पहने कुरान पर हाथ रख पद की शपथ ले चुकी है। उन्हे न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन बरो हॉल में 7वें म्युनिसिपल डिस्ट्रिक्ट के सिविल जज के रूप में शपथ दिलाई गई थी।
इसके अलावा हमें डॉन न्यूज़ और clickondetroit.com की एक अन्य रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में चार्लीन मेकल्ड एल्डर को अमेरिका की पहली हिजाब पहनने वाली महिला जज बताया गया है। एल्डर वेन काउंटी के तीसरे सर्किट कोर्ट में बैठती हैं। अमेरिकी सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह देश में न्यायिक पद संभालने वाली पहली मुस्लिम महिला भी हैं।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि TRT World का नादिया कहफ को अमेरिकी की पहली हिजाब पहनने वाली जज बताने का दावा गलत है।