हाल ही में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को बेस्ट पार्लियामेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस सबंध में यूपी कांग्रेस ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक तस्वीर पोस्ट कर दावा लिखा कि वरिष्ठ भाजपा नेता के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित कराया जा रहा है। इतना काफ़ी है यह बताने के लिये कि…‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…?’
तस्वीर में असदुद्दीन ओवैसी हाथों में अवार्ड लिए मुरली मनोहर जोशी के साथ खड़े हुए दिखाई देते है।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किये। इस दौरान हमें लोकमत की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई तस्वीर में मुख्य अतिथि के रूप में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों असदुद्दीन ओवैसी को सम्मानित होते हुए देखा जा सकता है।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि संसदीय पुरस्कार समारोह के आयोजन दिल्ली में लोकमत के द्वारा ही किया गया था।
इसके अलावा हमें कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो भी यूट्यूब पर भी मिला। जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि असदुद्दीन ओवैसी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा ही सम्मानित किया गया था। हालांकि कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी भी उपस्थित थे।
निष्कर्ष
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी उपस्थित थे।