Home / Featured / फैक्ट चेकः बिहार में RJD नेता के अपहरण पर मीडिया और सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक सूचना

फैक्ट चेकः बिहार में RJD नेता के अपहरण पर मीडिया और सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक सूचना

सोशल मीडिया पर बिहार की एक घटना के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि छपरा में आरजेडी के विधायक सुनील राय का अपरहण हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को शेयर करके बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और जंगलराज की वापसी का तंज कस रहे हैं।

इस घटना को कई मीडिया हाउस ने भी कवर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि छपरा से आरजेडी विधायक सुनील राय का अपहरण हुआ है। न्यूज-24 (@news24tvchannel) ने इस घटना के संदर्भ में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “छपरा में RJD विधायक सुनील राय का सरेआम अपहरण हो गया, कार से आए बदमाश और उठा ले गए #Bihar | Sunil Rai | #SunilRai”

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1635567685416148992?s=20
Source: Twitter

न्यूज एक्सप्रेस नाम के वेरीफाइड हैंडल ने लिखा- “बिहार में सत्ताधारी दल RJD के विधायक सुनील राय का छपरा में सरेआम हुआ अपहरण, बदमाश कार से आए और उठा ले गए, घटना का सीसीटीवी वीडीयो हुआ वायरल। @yadavtejashwi @NitishKumar #Bihar #SunilRai #RJD #NitishKumar #BiharPolice”

Source: Twitter

नवभारत नामक न्यूज पोर्टल ने खबर चलाई की बिहार में आरजेडी विधायक सुनील राय का छपरा से अपहरण हो गया और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

https://www.enavabharat.com/india/bihar-rjd-mla-sunil-rai-kidnapped-from-chhapra-stir-in-police-department-703665/
Source: enavabharat.com

वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं कि छपरा में आरजेडी विधायक सुनील राय का अपहरण हो गया है। सुधीर मिश्रा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “बिहार छपरा में RJD विधायक ‘सुनील राय’ का सरेआम अपहरण हो गया। अब भी किसी को शक है… बिहार में #जंगलराज है।”

https://twitter.com/Sudhir_mish/status/1635581485456715776?s=20
Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं।

  1. https://twitter.com/AryaTheKing01/status/1635628408439988226?s=20 
  2. https://twitter.com/krishna991717/status/1635585085759168513?s=20 
  3. https://twitter.com/priyarajputlive/status/1635599417909600256?s=20 
  4. https://twitter.com/Akashsagr884/status/1635613886689984512?s=20 
  5. https://twitter.com/SharmaKhemchand/status/1635602875006210053?s=20 

फैक्ट चेकः

वायरल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने इस घटना के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। हमें सुनील राय के अपहरण के संदर्भ में कई मीडिया कवरेज मिली। ‘दैनिक जागरण’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि आरजेडी नेता सुनील राय का अपहरण हुआ है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुनील राय ने आरजेडी से बगावत करके निर्दलीय विधानसभा का चुनाव लड़ा था।

Source: jagran.com

वहीं ‘आज तक’ की खबर के मुताबिक स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने आरजेडी नेता सुनील राय का अपहरण किया है। यह वारदात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास हुई है।

Source: Aaj Tak

https://www.aajtak.in/india/bihar/story/rjd-leader-sunil-rai-kidnapped-bihar-chhapra-miscreants-came-from-scorpio-incident-captured-cctv-ntc-1654067-2023-03-14 .

वहीं हमारी टीम सुनील राय के विधायक होने की पड़ताल की। हमने बिहार विधानसभा की वेबसाइट (https://vidhansabha.bih.nic.in) पर राज्य के विधायकों की लिस्ट देखी। वेबसाइट के मुताबिक छपरा से विधायक बीजेपी के डॉ. सीएन गुप्ता हैं।

वहीं बिहार विधानसभा में सुनील नाम से 3 विधायक हैं। इनमें किसी भी विधायक का नाम सुनील राय नहीं है।

वहीं “आज तक” की रिपोर्ट के मुताबिक छपरा सीट से बीजेपी के सीएन गुप्ता की जीत हुई थी। इस रिपोर्ट में चुनाव आयोग के परिणामों के दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि सुनील कुमार नाम के निर्दलीय उम्मीदवार को 6062 वोट मिले थे।

Source: Aaj Tak

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा दावा गलत है। छपरा में आरजेडी नेता का अपहरण हुआ था, जिसे विधायक बताया जा रहा है। इसलिए मीडिया सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।

Tagged: