सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की कई अन्य युवकों द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिलशाद नाम का लड़का हिन्दू लड़की को एकतरफा प्यार में ब्लैकमेल करता था, उस पर तेजाब फेंकने की धमकी देता था। जिसके बाद लड़की के भाईयों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इस वीडियो को शेयर करते हुए आशीष व्यास नामक वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “ख़ुशी हुई हिंदू जागने लगे हैं. हमारी बहन बेटियाँ भी इन जिहादियों को जानने लगी है. दिलशाद खान s /० नसीबूद्दीन जिला मेरठ उत्तर प्रदेश में यह पंचर पुतर हिंदू लड़की निशा को बार बार उठा लेने, कभी तेजाब फेंकने की धमकी देता जैसे ही लड़की ने अपने भाईयों को मामले से बताया उसके बाद”
वहीं एक अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है। इस ट्वीट को 4 हजार से ज्यादा लाइक और 1 हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और उसे रिवर्स सर्च किया। हमें इस संदर्भ में मेरठ पुलिस का एक खंडन मिला। पुलिस ने बताया गया है कि ऐसी कोई घटना मेरठ में नहीं हुई है।
मेरठ पुलिस ने बताया कि वीडियो भोपाल का है। इसके बाद हमने इस संदर्भ में जांच की। हमें News18 MP Chhattisgarh पर 31 अक्टूबर 2022 को अपलोड एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक युवक की पिटाई पुरानी रंजिश के चलते हुई थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का नहीं बल्कि भोपाल का है और युवक की पिटाई पुरानी रंजिश में की गई है। इसमें सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।