सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में एक पैसेंजर का कान पकड़कर एक शख्स खींच रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु से भागकर आ रहे बिहारियों के साथ ट्रेन में टीटी इस प्रकार का व्यवहार करके टिकट दे रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “तमिलनाडु से भाग कर आ रहे बिहारियों को कुछ इस प्रकार से टीटी टिकट दे रहे हैं @RailMinIndia. क्या टीटी के द्वारा ऐसा बर्ताव सही है और इसने अपनी वर्दी भी नहीं पहन रखी है @AshwiniVaishnaw”
https://twitter.com/Tiwari_Sintu999/status/1633377504617697280?s=20
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
https://twitter.com/SabirSh48723440/status/1633464038377263107?s=20
https://twitter.com/lonewolf_singh/status/1633371174259556353?s=20
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट और रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो Run On Track नामक यूट्यूब चैनल पर 3 मार्च 2023 को अपलोड मिला।
https://www.youtube.com/watch?v=P7Y2hdK9UrE&ab_channel=RunOnTrack
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो 12393/12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का है। जो राजेंद्र नगर/पटना से नई दिल्ली के बीच चलती है। इस ट्रेन को आम जनता की राजधानी भी कहा जाता है, क्योंकि यह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की तरह स्पीड से चलती है और समय पर लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक में सामने आ रहा है कि वीडियो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का है, जो राजेंद्र नगर/ पटना से नई दिल्ली के बीच चलती है। इसका तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।