धर्म की आड़ में नफरत फैलाने के लिए प्रसिद्ध योगी देवनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई।
तस्वीर को ट्वीट कर योगी देवनाथ ने कैप्शन दिया कि ‘राहुल राजीव फिरोज’। वहीं तस्वीर में भी डेस्क पर रखी हुई नेम प्लेट पर लिखा है – Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT WAYANAD KERALA
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। राहुल गांधी की ऐसी एक तस्वीर हमें एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया कि ये राहुल गांधी की ये तस्वीर हाल ही में हुए उनके कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दिये गए व्याख्यान के दौरान की है।
देखा जा सकता है कि तस्वीर में डेस्क पर रखी हुई नेम प्लेट पर कुछ नहीं लिखा है।
Some pictures from @RahulGandhi’s great lecture at @CambridgeMBA during his visit to a fellow of @CambridgeJBS Cambridge University on “Learning to Listen in the 21st Century.”#BharatJodoYatra#RahulGandhiinCambridge pic.twitter.com/1kaZ6tVvjy
— Sam Pitroda (@sampitroda) March 1, 2023
इसके अलावा हमें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के प्रमुख सैम पित्रोदा के भी एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में पोस्ट की गई विभिन्न तस्वीरों में भी राहुल गांधी के सामने डेस्क पर रखी नेम प्लेट पर कुछ नही लिखा है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि तस्वीर में दिख रही नेम प्लेट पर तस्वीर को एडिट कर ‘Rahul Rajiv Feroz GOLD FROM POTATO EXPERT WAYANAD KERALA’ जोड़ा गया है।