सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िकल इमेज वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के सुप्रीमो और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल की तस्वीर के साथ इंग्लिश में एक बयान लिखा हुआ है,“Muslims will rule India in near future” यानी, मुसलमान निकट भविष्य में भारत पर शासन करेंगे।
वेबसाइट क्रिएटली मीडिया ने अपने वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से कैप्शन, “डरे हुए लोग!” के साथ इस ग्राफिकल इमेज को पोस्ट किया है।
इस ट्वीट को एक हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट और दो हज़ार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
यही दावा द् जयपुर डायलॉग नामक ट्विटर अकाउंट से भी किया गया है कि- जल्द ही भविष्य में मुसलमान भारत पर राज करेंगे: बदरुद्दीन अजमल, ये है डरे हुए समाज का कॉन्फ़िडेंस (आत्मविश्वास)
Muslims will rule India in near future: Badruddin Ajmal
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) February 27, 2023
This is the confidence of ‘Dara hua Samaj’😭 pic.twitter.com/Ulv5dum8lL
Tweet Archive Link
हज़ारों की संख्या में यूज़र्स ने इस ट्वीट को रिट्वीट और लाइक किया है।
इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी यही दावा किया गया है।
कुछ मीडिया रिपोट्स में भी ऐसा ही दावा किया गया।
फ़ैक्ट चेक
वायरल दावे का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने इंटरनेट पर कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें Mr. Sanidul नामक यूट्यूब पर AIUDF के सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल का वीडियो मिला, जिसे कैप्शन, “Maulana Badruddin Ajmal speech at Barpeta [ Sharukhatri Samasti #kayakuchi] M.P Election 2019” के तहत 17 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया है।
इस 22 मिनट के वीडियो में 5:50 मिनट पर उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है, “800 वर्षों तक, मुग़ल सम्राटों ने भारत पर शासन किया और उनमें ये सपना देखने की भी हिम्मत नहीं थी कि ये राष्ट्र एक इस्लामी राष्ट्र बन जाएगा।”
आगे वो कहते हैं, “वे (मुग़ल) चाहते तो भारत में एक भी हिन्दू न होता। सभी को मुसलमान बना दिया जाता। लेकिन क्या उन्होंने ऐसा किया? (भीड़ “नहीं” चिल्लाती है)। उन्होंने कोशिश भी नहीं की। उनमें दम नहीं था। फिर अंग्रेजों ने 200 साल तक राज किया। उन्होंने भारत को एक ईसाई राज्य बनाने की कोशिश भी नहीं की। क्या उनमें दम था? (भीड़ “नहीं” चिल्लाती है)। देश को आज़ादी मिलने के बाद कांग्रेस ने 70 में से 55 साल शासन किया। जवाहरलाल नेहरू, शास्त्री, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह से लेकर नरसिम्हा राव तक किसी भी कांग्रेस नेता ने यह सपना नहीं देखा कि हम भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। लेकिन मोदी जी, यह सपना मत देखिए। आपका सपना केवल झूठ निकलेगा। आप (भीड़ को संबोधित करते हुए) मोदी जी, बीजेपी, आरएसएस, हिमंत बिस्वा और पार्टी को ऐसे जवाब दें और ताला-चाबी के लिए वोट करें कि मोदी जी प्रधानमंत्री न बनें। मंत्रालय कौन बनाएगा? हमारा महागठबंधन। कांग्रेस-यूपीए महागठबंधन सरकार बनाएंगे, इंशाअल्लाह। और इस सरकार में, आपकी पार्टी AIUDF, ताला और चाबी के प्रतीक के साथ, भागीदार होगी” (हिंदी अनुवाद)
बदरुद्दीन अजमल का ये बयान उपरोक्त भ्रामक दावे के साथ पहले भी 2021 में वायरल हो चुका है।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि बदरूद्दीन अजमल के बयान को संदर्भहीन बनाकर भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।