Home / Misleading / क्या CM केजरीवाल ने 2019 में ही कर दी थी पाकिस्तान के बर्बाद होने की भविष्यवाणी?

क्या CM केजरीवाल ने 2019 में ही कर दी थी पाकिस्तान के बर्बाद होने की भविष्यवाणी?

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि – “मैं जितना सोचता हूं, उतना मेरा शरीर कांप उठता है, अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों! ये पाकिस्तान नहीं बचेगा। ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे।” सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल की भविष्यवाणी बिल्कुल सच साबित हुई। 

विपिन सिंह राजपूत बीजेपी नामक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, “केजरीवाल की भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही । 2019 पार्लियामेंट चुनाव से पूर्व कोलकाता मोमता महागठबंधन पब्लिक रैली में केजरीवाल ने खुलेआम ऐलान किया था कि अगर मोदी जीत गया तो पाकिस्तान बरबाद हो जाएगा ।”

Tweet Archive Link

विपिन के ट्विटर बायो के अनुसार वो संयोजक सोशल मीडिया विभाग एवं बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, (कानपुर महानगर दक्षिण ) एवं स्वयं सेवक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर नगर हैं। 

ज्ञानेंद्र मिश्रा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया,“#Delhites के परम प्रिय  ये पाकिस्तान हिमायती..@AamAadmiParty कजरी की भविष्यवाणी शतप्रतिशत सही। 2019 पार्लियामेंट चुनाव से पूर्व कोलकाता मोमता महागठबंधन पब्लिक रैली में केजरीवाल ने खुलेआम ऐलान किया था कि अगर मोदी जीत गया तो पाकिस्तान बरबाद हो जाएगा।”

सोशल मीडिया यूज़र, राष्ट्रवादी मौलाना समेत अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो को शेयर किया है। 

dfrac

फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो में नज़र आ रहे लोगो की मदद से यूट्यूब पर सर्च किया। हमें ETV Telangana के वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मिला, जिसे कैप्शन, “TMC Rally in Kolkata | PM Modi & Amit Shah’s Combo has Finished Country | says Arvind Kejriwal” (कोलकाता में टीएमसी की रैली, पीएम मोदी और अमित शाह के कॉम्बो ने खत्म कर दिया देश: अरविंद केजरीवाल) के तहत 19 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया है।  

इस वीडियो में 05:50 मिनट पर सुना जा सकता है कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि- “मैं जितना सोचता हूं, उतना मेरा शरीर कांप उठता है, अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों! ये देश नहीं बचेगा, ये इस देश को बर्बाद कर देंगे।

निष्कर्ष

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि केजरीवाल 2019 के आम चुनाव के संदर्भ में, पाकिस्तान की नहीं, भारत की बात कर रहे थे।

Tagged: