कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्विटर पर बेंगलुरू और मैसूरु के बीच एक्सप्रेसवे कॉरिडोर के फ्लाईओवर के नीचे दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस का ड्रोन की मदद से रिकॉर्ड किया गया वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में इस वीडियो को कैप्शन दिया है,“क्या नज़ारा है! वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ 10-लेन बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, कर्नाटक में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और अभूतपूर्व विकास की कहानी को दर्शाता एक नजारा। माननीय पीएम @narendramodi जी के तहत, हमारी डबल इंजन सरकार राज्य में अद्भुत काम कर रही है।” (हिन्दी अनुवाद)
What a view! 10-lane Bengaluru-Mysuru Expressway alongside Vande Bharat Express, a visual depicting the story of world class infrastructure & unprecedented growth in Karnataka. Under Hon’ble PM @narendramodi Ji, our Double Engine government is working wonders in the state. pic.twitter.com/uLBGpdLLDc
— Basavaraj S Bommai (@BSBommai) February 10, 2023
Tweet Archive Link
सीएम बोम्मई के इस ट्वीट को अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने रिट्वीट और शेयर किया है। पीएम मोदी ने रिट्वीट कर लिखा,“हमारे लोग सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचे के हकदार हैं, जिसे प्रदान करने के लिए हमारी सरकार हमेशा कड़ी मेहनत करेगी। इन्फ्रा निर्माण में हमारे कदमों की व्यापक रूप से सराहना की गई है।” (हिन्दू अनुवाद)
Our people deserve the best possible infrastructure, which our Government will always work hard to provide. Our strides in infra creation have been widely lauded. https://t.co/3MStIKTnSF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2023
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, 10 लेन नहीं है, बल्कि वास्तव में ये 6 लेन का है।
इस दौरान हमने पाया कि सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रया व्यक्त की है।
बर्ड्स आई नामक यूज़र ने लिखा,“यहां तक कि दो रेलवे ट्रैक जोड़ने पर भी यह 8 तक ही गिनने में आ रहा है…अन्य दो कहाँ हैं?” (हिन्दी अनुवाद)
Even adding the two railway tracks it counts to 8…
— birdseye (@birdseyear) February 12, 2023
Where are other two? https://t.co/a3Es506pEN
सीनियर विज्ञान पत्रकार आर प्रसाद ने कोट रिट्वीट किया,“3+3=6, ठीक है, यह 10 लेन होना चाहिए था, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी सरकार को भुगतान करने के लिए ठेकेदारों को 40% कमीशन देना ज़रूरी था, इसलिए ये 6 लेन ही बन सका। कर्नाटक के मुख्यमंत्री झूठ और सच दोनों साथ-साथ बोल रहे हैं। ग़ैर-मौजूद 4 लेन के बारे में झूठ और भ्रष्टाचार के बारे में सच” (हिन्दी अनुवाद)
3+3=6
— R. Prasad (@RPrasad12) February 12, 2023
Well, it was supposed to be 10 lanes, but because 40% commission that contractors need to pay the BJP govt in Karnataka, it ended up as 6 lanes.
CM of Karnataka is both lying and telling the truth at the same time.
Lying about absent 4 lanes
Truth about corruption https://t.co/AFI4dKiVhI
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो, 6 लेन एक्सप्रेस-वे का है ना कि 10 लेन का, इसलिए सीएम बोम्मई द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।