सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में मनमोहन सिंह को एक टैक्सी से उतरते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान सादगी पसंद होने का दावा कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए संदीप खासा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे !!”
वहीं वैभव उपाध्याय नाम के वेरीफाइड यूजर ने भी इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है।
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो एक पत्रकार द्वारा 1 जून 2013 को पोस्ट ट्विटर पर मिली। इस पोस्ट में वायरल तस्वीर को शेयर कर बताया गया है कि मनमोहन सिंह 1997 में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी बैठक में शामिल होने के लिए टैक्सी से पहुंचे थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री रहने के दौरान की नहीं है। मनमोहन सिंह 2004 में प्रधानमंत्री बने थे। जबकि वायरल फोटो 1997 में कांग्रेस के वर्किंग कमेटी की बैठक में जाने के दौरान की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।