Home / Misleading / मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए टैक्सी से ऑफिस गए थे? पढ़ें- फैक्ट चेक

मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए टैक्सी से ऑफिस गए थे? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में मनमोहन सिंह को एक टैक्सी से उतरते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करते हुए मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहने के दौरान सादगी पसंद होने का दावा कर रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए संदीप खासा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे !!”

LinK: archive

वहीं वैभव उपाध्याय नाम के वेरीफाइड यूजर ने भी इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है। 

Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस फोटो को शेयर कर रहे हैं। 

Source: Twitter
Source: Twitter

 

Source: Twitter

फैक्ट चेकः 

वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह फोटो एक पत्रकार द्वारा 1 जून 2013 को पोस्ट ट्विटर पर मिली। इस पोस्ट में वायरल तस्वीर को शेयर कर बताया गया है कि मनमोहन सिंह 1997 में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी बैठक में शामिल होने के लिए टैक्सी से पहुंचे थे। 

Source: Twitter

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री रहने के दौरान की नहीं है। मनमोहन सिंह 2004 में प्रधानमंत्री बने थे। जबकि वायरल फोटो 1997 में कांग्रेस के वर्किंग कमेटी की बैठक में जाने के दौरान की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है। 

Tagged: