सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुतिन एक किताब पढ़ रहे है। किताब के कवर पेज पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर है।
वहीं एक अन्य किताब पुतिन की मेज पर भी रखी हुई है। उस दूसरी किताब के कवर पेज पर भी इमरान खान की तस्वीर है। दावा किया जा रहा है कि पुतिन जिस किताब को पढ़ रहे है वह खान का 2011 का संस्मरण ‘पाकिस्तान: ए पर्सनल हिस्ट्री’ है। जबकि दूसरी किताब ‘लेट देयर बी जस्टिस: द पॉलिटिकल जर्नी ऑफ इमरान खान’ बताई जा रही है।
Source: Twitter
इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए वेरिफाइड यूजर माहनूर मलिक ने उर्दू में लिखा – इमरान खान को दुनिया पढ़ती है और हम बहुत खुशनसीब है कि हमें इमरान खान जैसा लीडर मिला। शुक्र, अल्हम्दुलिल्लाह, रबुल आलमीन
कई अन्य यूजर ने भी मिलते-जुलते दावों के साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने सबसे पहले तस्वीर को InVID टूल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें मूल तस्वीर फोटोग्राफी वेबसाइट Alamy पर मिली। जहां इस तस्वीर को 14 जून 2016 को पोस्ट किया गया था।
Source: alamy.com
तस्वीर को केप्शन दिया गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 14 जून, 2016 को मास्को, रूस में क्रेमलिन में रूसी विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष व्लादिमीर फोर्टोव और वैज्ञानिक संगठनों के लिए संघीय एजेंसी के निदेशक मिखाइल कोत्युकोव के साथ एक बैठक के दौरान एक पुस्तक की समीक्षा करते हुए।
Source: en.kremlin.ru
तस्वीर की सत्यता की पुष्टि के लिए हमने आगे और जांच की और पाया कि ऐसी ही तस्वीर में हमें रूस के राष्ट्रपति कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट क्रेमलिन पर भी ऐसी ही तस्वीर मिली। तस्वीर को केप्शन दिया गया कि ‘रूसी विज्ञान अकादमी (आरएएस) के अध्यक्ष व्लादिमीर फोर्टोव और वैज्ञानिक संगठनों के लिए संघीय एजेंसी (एफएएसओ) के निदेशक मिखाइल कोट्युकोव के साथ बैठक।‘
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि तस्वीर को एडिट किया गया है। मूल तस्वीर में दोनों ही किताबों के कवर पेज पर इमरान खान की तस्वीर नहीं है।