सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और उनके मुस्लिम नेता शौकत अली को लेकर एक दावा किया जा रहा है। इस ग्राफिकल पोस्टर में लिखा है- “बंगाल के हिन्दू भी बहुत महान हैं। TMC का शौकत अली जिसने “दुर्गा विसर्जन” रुकवाया था, वही 75% “हिन्दू बाहुल्य” इलाके से 55 हजार वोटो से चुनाव जीत गया। अब वहां से “हिन्दू” घर छोड़कर भाग रहे हैं..!”
इस ग्राफिकल पोस्टर को ‘क्वीन ऑफ झांसी’ नाम की यूजर ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट को अब तक 1200 से ज्यादा लोगों ने लाइक और और 700 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल ग्राफिकल दावे का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे टीएमसी नेता शौकत अली के बारे में जानकारी इकट्ठा की। हमने पश्चिम बंगाल विधानसभा की वेबसाइट http://www.wbassembly.gov.in/ पर विधायकों की लिस्ट देखी। जिसमें यह जानकारी सामने आई कि कैनिंग पुरबा सीट से टीएमसी के विधायक शौकत मुल्ला हैं और शौकत नाम से सिर्फ यही एकमात्र विधायक भी हैं।
www.oneindia.com के अनुसार कैनिंग पुरबा विधानसभा सीट राज्य के दक्षिण 24-परगना जिले के अंतर्गत आती है। 2021 में टीएमसी के शौकत मोल्ला ने राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी के गाजी शहाबुद्दीन सिराजी को 53007 वोटों के मार्जिन से हराया था।
वहीं जब हमने कैनिंग पुरबा विधानसभा सीट के जाति और धार्मिक आधार पर वोटरों की स्थिति जानने के लिए गूगल पर सर्च किया, तो https://chanakyya.com की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैनिंग पुरबा विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता लगभग 133,384 हैं, जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 55.7% है। इसके बाद अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 56,515 हैं, जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.6% है। वहीं एसटी मतदाता लगभग 11,854 हैं, जो लगभग 4.95% है।
हमारी हमारी टीम ने शौकत मुल्ला के दुर्गा पूजा विसर्जन को रूकवाने के संबंध में गूगल पर सर्च किया। हमें इस संदर्भ में ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके अलावा हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें यह देखा जा सकता है कि शौकत मुल्ला दुर्गा पूजा के पंडाल में बैठे हुए हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। शौकत मुल्ला जिस कैनिंग पुरबा विधानसीट से चुनाव जीते हैं, वहां मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब 56 प्रतिशत है। वहीं विधायक शौकत मुल्ला के दुर्गा पूजा विसर्जन रूकवाने के संदर्भ में हमें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।