प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम पर एक बड़ी खबर चल रही है। जिसमे दावा किया गया कि बाबर आजम ने एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट की।
Source: Punjab Kesari
इस खबर को पब्लिश करते हुए पंजाब केसरी ने लिखा कि इस वीडियो को वायरल करने में सबसे बड़ा हाथ जो लग रहा है, वो जाने-माने फ्रॉड उद्योगपति नीरव मोदी का है। उन्होंने अपने ट्वीटर के माध्यम से पोस्ट को साझा किया है और बताया है कि इस वीडियो चैट के दौरान के बाबर ने क्या बात कही हैं। दरअसल इस वीडियो के वायरल होने से बाबर पर आरोप लगे है कि वो किसी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से आपत्तिजनक चैट कर रहे है।
Source: Twitter
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस हिन्दी ने भी इस खबर को चलाया और अपने ट्वीट में लिखा – पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (#BabarAzam) खराब फॉर्म के साथ एक विवाद में पड़ गए हैं, क्योंकि उनके कथित निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
इसके अलावा कई बड़े मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर किया। जिसमे DNA, NDTV आदि शामिल है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच में DFRAC टीम ने पाया कि सभी मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट का आधार नीरव मोदी के एक ट्वीट को बनाया। जिसमे उन्होने लिखा कि बाबर आजम किसी अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चेट कर रहे थे। साथ ही उन्होने उससे वादा किया कि वह ऐसा करती रहेंगी तो उनके पति टीम से बाहर नहीं होंगे। मुझे उम्मीद है ये सब अल्लाह देख रहा है।
Source: Twitter
आगे की जांच में हमने पाया कि नीरव मोदी का ये अकाउंट एक पेरोडी अकाउंट है। जो लाहौर, पाकिस्तान से सांचालित होता है। साथ ही उसने ट्वीट कर बताया कि उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। ये स्टोरी निराधार है।
Source: Twitter
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भाई मैने तो अपनी ट्वीट डिलीट कर दी है। Fox News, aajtak, ndtv, HT times, Abp, News 18 और लोकल न्यूज़पेपर आदि तुम लोग अपना-अपना देख लो।
Source: DNA
इस ट्वीट के सामने आने के बाद कई मीडिया हाउस ने वायरल ट्वीट के हवाले से की गई अपनी इस खबर को वापस ले लिए और बताया कि ये फेक न्यूज़ है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बाबर आजम के साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट करने की खबर फेक है। क्योंकि नीरव मोदी के नाम से पेरोडी अकाउंट ने इस फेक न्यूज़ को फैलाई थी।