शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत पठान को अपने गाने ‘बेशरम रंग’ के कारण सोशल मीडिया साइट्स पर #BoycottPathaan का सामना करना पड़ा है। गाने ने धार्मिक पहचान और विचारधारा से लेकर अभिनेताओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के रंग तक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है।
द बेकग्राउंड स्टोरी
12 दिसंबर को फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ। गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी। वहीं विशाल और शेखर ने संगीत दिया। गाने को दीपिका और शाहरुख पर समुद्र के किनारे पर फिल्माया गया। अधिकांश हिंदुत्व समर्थकों ने जिनमे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल है ने गाने में दीपिका के भगवा रंग की बिकनी पहनने पर आपत्ति जताई।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भगवा हिंदुत्व का रंग है और गाने के बोल बेशरम रंग के इर्द-गिर्द हैं, यह एक तरह से हिंदू धर्म का अपमान है और इससे उनकी भावनाएं भी आहत होती हैं।
नीचे दिया गया ग्राफ #BoycottPathaan की टाइमलाइन को दिखाता है। जिसमे देखा जा सकता है कि 16 दिसंबर 2022 को ये हैशटैग अपने चरम पर था और एक ही दिन में 11,500 से अधिक ट्वीट किए गए। समय की अवधि के साथ ट्वीट्स की संख्या धीरे-धीरे कम होती गई।
DFRAC की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में हमारी टीम BoycottPathaan के पीछे के पीछे की पूरी कहानी को प्रस्तुत करने का प्रयास करेगी।
हमारी रिपोर्ट निम्न बिंदुओ पर आधारित होगी:
- अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर सेक्सिस्ट और अश्लील टिप्पणियां।
- धार्मिक नफरत।
- शुशांत सिंह राजपूत आर्मी द्वारा ट्रेंड को बढ़ावा देना।
- ट्रेंड को बढ़ावा देने में वेरीफाइड अकाउंट का शामिल होना।
- भ्रामक/फेक कंटेंट
दीपिका पादुकोण पर अश्लील टिप्पणियां
जैसा कि देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण “बेशर्म रंग” गाने में बेहद ही बोल्ड अवतार में नजर आई। नेटिज़न्स ने भी उनके लुक पर सेक्सिस्ट और आपत्तिजनक और नफरत भरी टिप्पणियां करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिनमे से कुछ नीचे दी गई हैं –
1. इंडिक स्पेक्ट्रम नाम के एक यूजर को साँवली त्वचा वाली “दीपिका पादुकोण” से समस्या है।
2. जबकि दूसरे यूजर्स ने गाने के अपने वर्जन रखे हैं और इसे सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।
- वहीं एक शख्स ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में रेप कल्चर के लिए दीपिका और उनके कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया। वह कहते हैं, ‘अगर कोई आदमी दीपिका को ऐसे कपड़ों में देखकर उत्तेजित हो जाता है और अपनी मां-बेटी के साथ कुछ गलत करता है तो यह किसकी गलती होगी।’
दीपिका पादुकोण पर अभद्र टिप्पणियां:
इतना ही नहीं, बेशरम रंग नाम के गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ट्रोल करने और उनके प्रति अपना गुस्सा दिखाने के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
धार्मिक नफ़रत:
दक्षिणपंथी ब्रिगेड ने भी आगे आकर भाषण दिए और आम नागरिकों को भड़काने की कोशिश की। उन्होने कई शब्दों का प्रयोग लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए किया। उन्होंने फिल्म शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के मुख्य किरदारों के लिए कई अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और लोगों से व्यापक रूप से फिल्म के बहिष्कार के ट्रेंड को फॉलो करने का भी आग्रह किया।
SSR आर्मी का ट्रेंड को बढ़ावा देना
कई यूजर्स ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के जरिये लोगों के इमोशन से भी खिलवाड़ किया। उन्होंने दर्शकों से बॉलीवुड की किसी भी फिल्म न देखने की अपील की। उन्होने सुशांत की मौत के लिए भी उनको जिम्मेदार ठहराया। SSR आर्मी के कई अकाउंट ने अपने ट्वीट्स के जरिये #BoycottPathan को बढ़ाने में मदद की है। नीचे दिया गया कोलाज दिखाता है कि कैसे इन अकाउंट ने #BoycottPathan को एक आंदोलन का रूप दे दिया।
ट्रेंड को बढ़ावा देने में वेरीफाइड अकाउंट रहे शामिल
दक्षिणपंथी ब्रिगेड के अधिकांश वेरीफाइड अकाउंट ने #BoycottPathan को ट्रेंड कराने के लिए ट्वीट किए, उदाहरण के लिए @SudarshanNewsTV, @beingarun28, @YogiDevnath2, @Sureshchavhanke, @sadhvi_prachi, @vinod_bansal, आदि। नीचे दिया गया कॉलेज और ग्राफ उसी को दिखाता है।
फेक/भ्रामक कंटेंट:
न केवल नफरत भरा कंटेंट बल्कि कई भ्रामक खबरें भी चलाई गई। जिसने कई नेटिज़न्स का ध्यान अपनी और खींचा।
भ्रामक खबरे:
वायरल वीडियो में जब शो की होस्ट कोमल नाहटा ने शाहरुख से बॉयकॉट ट्रेंड के नतीजों के बारे में पूछा तो शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मैं बकबक नहीं कर रहा हूं। लेकिन मैं हवा से हिलने वाला नहीं हूं। झाड़ियाँ हवा में चलती हैं। बॉयकॉट करने वाले लोग बहुत खुश होंगे और वह भी मेरी वजह से।”
कई यूजर्स इस वीडियो को हाल के दिनों का और बॉयकॉट पठान विवाद का बताकर शेयर कर रहे हैं।
सुदर्शन न्यूज़ टीवी के संपादक और प्रमुख सुरेश चव्हाणके ने वीडियो शेयर कर लिखा, “मतलब पठान फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए तूफान लाना होगा #BoycottPathan #SRK।”
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने कुछ कीवर्ड सर्च करे। इस दौरान हमें डेली मोशन नाम की साइट पर कोमल नाहटा द्वारा होस्ट किए गए शो का वीडियो मिला। वीडियो 7 साल पहले अपलोड किया गया था। साथ ही, उस समय बॉयकॉट ट्रेंड भी चलन में नहीं था।
फेक न्यूज:
सोशल मीडिया पर एक और दावा वायरल हो रहा है कि शाहरुख खान ने अपील की है कि अगर पठान फिल्म फ्लॉप हुई तो उनका घर बिक जाएगा। दावे को शेयर करते हुए हिंदू युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विकास अहीर ने कहा, “शाहरुख खान ने भावुक की अपील! पठान फ्लॉप हुई तो उसका घर बिक जाएगा आइए हम सब मिलकर उसका घर बेचने में उसकी सहायता करें! #BoycottPathan।”
Source: Twitter
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम द्वारा एक साधारण गूगल सर्च करने पर हमें शाहरुख खान का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। इसके अलावा DFRAC की टीम ने शाहरुख के ऑफिशियल इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल को भी खंगाला लेकिन हमें शाहरुख खान का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
भ्रामक खबरें
आजमगढ़ यूपी के पूर्व राज्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता I.P सिंह ने भी दीपिका पादुकोण का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह रो रही हैं। वीडियो को आईपी सिंह ने केप्शन देते हुए लिखा, “दीपिका पादुकोण श्री प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं फिल्म स्टार श्री रणवीर की पत्नी है। फिल्मों को लेकर देश में कैसा माहौल भाजपाइयों और उनकी सरकार ने बना दिया है. आँखो में ये आँसू…. इस फिल्म को पूरी दुनिया में शोहरत मिलेगी और 500 करोड़ से ज्यादा का व्यापार करेगी यह फिल्म। “
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किए। इस दौरान हमें लिव लव लाफ फाउंडेशन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया हुआ ऐसा ही वीडियो मिला। जिसका कैप्शन था, “Deepika Is #NotAshamed”
वीडियो में दीपिका अपनी मानसिक बीमारी के बारे में बात कर रही थीं, वह अपने करियर के शीर्ष पर इस बीमारी से पीड़ित थीं। वह कहती हैं कि लोग अक्सर उन्हें अपने संघर्षों के बारे में बोलने और पेशेवर मदद लेने से रोकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होगा। वो इसलिए सामने आ रही हैं कि लोग भी सामने आएं और इस बारे में बात करें। Deepika is #NotAshamed
फेक न्यूज:
सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के हवाले से भी एक खबर वायरल हुई। दावा किया गया कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई एक पाकिस्तानी एनजीओ को देने का ऐलान किया है।
Source: Facebook
कई अन्य यूजर ने भी वायरल स्क्रीनग्रैब को शेयर किया है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले BBC Hindi News का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट चेक किया। लेकिन वहां हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इस संबंध में टीम ने गूगल पर इसके बारे में कुछ की-वर्ड्स भी सर्च किए। लेकिन वहां भी ऐसी कोई खबर नहीं थी। अगर ऐसा होता तो भारत समेत विदेशी मीडिया घराने और समाचार एजेंसियां भी इस खबर को कवर कर लेतीं।
निष्कर्ष:
DFRAC की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट उन सभी नफरतों को कवर करती है जो #BoycottPathan के तहत दक्षिणपंथियों के द्वारा फैलाई गई हैं। टीम ने यह भी पाया है कि नफ़रत न केवल फिल्म और उसके टाइटल को लेकर है, बल्कि फिल्म के मुख्य किरदारों को लेकर भी है।
जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण पर ट्रोल्स ने खूब मीम्स बनाए, उन पर सेक्सिस्ट और अभद्र कमेंट्स भी किये। दूसरी तरफ शाहरुख के खिलाफ सांप्रदायिक और धार्मिक नफरत को बढ़ावा दिया गया। नफरत फैलाने वालों ने कई फेक और भ्रामक खबरें भी फैलाई। ताकि लोगों को भावुक कर अपने हित साधे जा सके।
हमारी ये रिपोर्ट सभी पहलुओं को सामने लाकर हैशटैग के पीछे की एक स्पष्ट तस्वीर पेश करने की कोशिश करती है।