Home / Featured / भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को परोसी गई चिकन और शराब? पढ़ें- फैक्ट चेक 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को परोसी गई चिकन और शराब? पढ़ें- फैक्ट चेक 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी जलपान कर रहे हैं। इस दौरान उनकी टेबल पर चिकन से भरी प्लेट और शराब से भरी गिलास रखी हुई है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर करके राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “तपस्वी तपस्या में लीन!” 

Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर भी इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। 

Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेकः 

वायरल फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें लेखक और वरिष्ठ पत्रकार प्रणन्जय गुहा ठाकुरता का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में राहुल गांधी की वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रणन्जय गुहा ने लिखा- “यह महज इत्तेफाक था: आज सुबह पंजाब की यात्रा करते हुए मैंने भारत जोड़ो यात्रा को पार किया। कुछ कठिनाई के बाद, मैं राहुल गांधी से तब मिल पाया जब वह करनाल से कुछ किलोमीटर दूर एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। हमने राजनीति, अर्थशास्त्र और भारत के सबसे अमीर लोगों पर चर्चा की” (हिन्दी अनुवाद)

Source: Twitter

इस फोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी की जिस प्लेट में चिकन बताया गया है, उसमें मेवे रखे हुए हैं और जिस गिलास में शराब बताई गई, उसमें चाय रखी है। आप नीचे दिए कोलाज दोनों तस्वीरों को देख सकते हैं। 

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में शराब और चिकन नहीं परोसी गई थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। 

Tagged: