सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं मुस्लिमों के सबसे बड़े पवित्र स्थल मक्का में नए साल पर बर्फबारी हुई है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “सऊदी अरब के मक्का शहर में काबा शरीफ में बर्फबारी, ऐसा इतिहास में पहली बार ही हुआ है जब यहा इतनी बर्फ गिर रही है। “माशाअल्लाह”
वहीं इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर सहित कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। फिर रिवर्स सर्च किया। हमें वीडियो के संदर्भ में Haramain Sharifain (@hsharifain) नाम के ट्विटर अकाउंट पर अपलोड एक वीडियो मिला। इस ट्वीट में वीडियो को फेक बताया गया है।
Haramain Sharifain ने ट्विट करके बताया कि- “राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को एक बयान में कहा, हाल ही में मस्जिद अल हरम, #मक्का में कथित तौर पर बर्फबारी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप फेक है”।
वहीं कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो को फेक करार दिया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फेक है। सऊदी अरब के मक्का में बर्फबारी नहीं हुई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।