सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग राहुल गांधी के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं सेल्फी ले रहे एक युवक का फोन राहुल गांधी नीचे कर देते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं राहुल गांधी ने शराब पीया है और उन्होंने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी मार दिया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “क्या राहुल गांधी किसी चीज के दीवाने हैं? इस वीडियो में वह काफी नशे में नजर आ रहे हैं।” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर कैप्शन दिया गया है- “भरे मंच में शराब पीकर राहुल गांधी कांग्रेसियों को ही मार दिया थप्पड़ rahul gandhi sharab”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि बैकग्राउंड में दिख रहे पोस्टर में कई कांग्रेस नेताओं के फोटो लगे हैं। जिसमें हरियाणा कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कैप्टन अजय यादव, राव दान सिंह और दिल्ली के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की तस्वीरों को देखा जा सकता है।
जिसके बाद हमने वीडियो के संदर्भ में जांच की। हमें राहुल गांधी और तमाम कांग्रेस नेताओं के फेसबुक पेज पर किया गया लाइव स्ट्रीमिंग का वीडियो मिला। यहां देखा जा सकता है कि लाइव स्ट्रीमिंग के बैकग्राउंड में दिख रहा पोस्टर और वायरल वीडियो के बैंकग्राउंड दिख रहा पोस्टर एकसमान है। राहुल गांधी ने इस लाइन स्ट्रीमिंग को शीर्षक- “LIVE: Bharat Jodo Yatra | Patan Udaipuri to Bhadas | Nuh | Haryana” दिया गया है।
यहां हम वायरल वीडियो और राहुल गांधी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो का कोलाज दे रहे हैं। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि दोनो वीडियो के बैकग्राउंड का पोस्टर एक ही कार्यक्रम का है।
इस वीडियो को 00:01 से 30:00 तक के ड्यूरेशन को देखने पर कई प्रोग्राम दिखे, जिसमें राहुल गांधी का मंच पर पहुंचने पर स्वागत, राहुल गांधी का भाषण और कार्यक्रम के अंत में राहुल गांधी के साथ तमाम नेताओं का फोटो खिंचवाना शामिल है। इस वीडियो को दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पेज पर भी देखा जा सकता है।
दीपेंद्र हुड्डा द्वारा राहुल गांधी के हरियाणा में स्वागत करने के संदर्भ में पोस्ट किए गए एक अन्य वीडियो को यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने से स्पष्ट हो रहा है कि राहुल गांधी ने शराब नहीं पी थी। सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। हमारी टीम वीडियो के ओरिजिनल सोर्स के बारे में अभी जांच कर रही है। पड़ताल के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।