बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म “पठान” का सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। इसके लिए कई हैशटैग भी चलाए जा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं पीएम मोदी ने खुद को पठान का बच्चा कहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विनी नाम की यूजर ने लिखा- “इस पठान के बच्चे का भी बायकॉट करना चाहिए” इस ट्वीट को 1700 से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
एक अन्य यूजर ने लिखा- “प्रमोशन रुकना नहीं चाहिए भाई पठान मूवी का विरोध करने वालों पठान का बच्चा तुम्हें कभी मन से माफ नहीं कर पाए पाएगा……”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यूट्यूब पर NDTV द्वारा 23 फरवरी 2019 को अपलोड एक वीडिया मिला। इस वीडियो को शीर्षक- “पुलवामा पर पीएम मोदी की इमरान खान को चुनौती, पठान का बेटा” दिया गया है।
इस वीडियो में पीएम मोदी को कहते सुना जा सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन करके कहा था कि आइए गरीबी-अशिक्षा-भुखमरी के खिलाफ संघर्ष करते हैं। तब इमरान खान ने कहा था कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं, मैं सच्चा बोलता हूं, मैं सच्चा करता हूं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम इमरान खान के कहे वक्तव्य के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने खुद को पठान का बच्चा नहीं कहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।