
इस वीडियो को शेयर करते हुए योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) नामक यूजर ने लिखा- “दिल्ली में AAP की जीत की वज़ह ?”

वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। जिसे कैप्शन- “वायरल वीडियो दिल्ली मे की जीत की वज़ह ? खुद सरकारी कर्मचारी बटन दबाकर वोट डाल रहे हैं” दिया गया है।

वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।



फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने DFRAC का आर्काइव चेक किया। हमें इस संदर्भ में एक फैक्ट चेक मिला। जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए वायरल हो चुका है।
DFRAC के फैक्ट चेक में बताया गया है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल में नगर पालिका चुनावों के दौरान का है। जहां धांधली का आरोप लगाया गया था। DFRAC की टीम द्वारा किए गए विस्तृत फैक्ट चेक को आप यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में हुए नगर पालिका चुनावों का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा गलत है।