तेलुगू मीडिया में एक न्यूज़ बड़े पैमाने पर चल रही है। जिसमे दावा किया गया कि आंध्रप्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन लगा दिया है।
देश के कई बड़े मीडिया हाउस ने इस खबर को कवर किया। जिसमे ज़ी न्यूज़, एबीपी न्यूज़, न्यूज़ 18, ईटीवी भारत, एशिया नेट, वन इंडिया आदि शामिल है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के दौरान DFRAC ने एक साधारण सा सर्च किया। इस दौरान हमें ट्विटर पर एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल खबर का खंडन करते हुए आंध्रप्रदेश सरकार की और से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।
आंध्रप्रदेश सरकार की और से एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि आंध्रप्रदेश मेडिकल एजुकेशन सर्विसेज “मेडिकल कॉलेजों में ड्रेस-कोड के बारे में कुछ मीडिया वर्गों में प्रकाशित समाचार” का खंडन करती है। मेडिकल छात्रों के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। जो खबर फैल रही है वह आधिकारिक नहीं है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज में जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन लगाने की खबर पूरी तरह से फेक है। जिसका खंडन खुद राज्य सरकार ने किया है।