एक वीडियो सोशल मीडिया साइटों पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी को ‘ढोंगी हिंदू’ कहा है।
बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- “राहुल गांधी ढोंगी हिंदू है, ये सब जानते हैं। चीख चीख कर बताने की ज़रूरत नहीं है।
Source: Twitter
इसके अलावा कई अन्य वेरिफाइड यूजर्स ने भी मिलते-जुलते केप्शन के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।
Source: Twitter
Source: Twitter
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई का विश्लेषण करने के लिए DFRAC की टीम ने पहले इस वीडियो को अलग-अलग कीफ्रेम में बदला फिर एक रिवर्स इमेज सर्च किया। तो हमें आजतक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो मिला, इस वीडियो को 1 साल पहले 11 नवंबर 2021 को अपलोड किया है। जिसका शीर्षक था: Sun Rise Over Ayodhya: सलमान खुर्शीद की किताब पर क्या बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता। Halla Bol
इस 4 मिनट, 37 सेकंड के वीडियो में 3:40 से 3:48 तक सुप्रिया श्रीनेत को एक ही भाषण कहते हुए सुना जा सकता है लेकिन यह राहुल गांधी के लिए नहीं बोल रही थी बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बोल रही थी ।
Aaj Tak link
इसके आलावा हमें सुप्रिया श्रीनेत का 11 नवंबर, 2021 का ट्वीट भी मिला। ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “असल मुद्दे बेरोज़गारी, भुखमरी, किसानों का शोषण है, उससे ध्यान बाँट रही है भाजपा पुजारियों के लाख विरोध के बावजूद गर्भ गृह में कैमरा ले कर जाना, चमड़े का जूता पहन परिक्रमा कर मोदी जी ने धर्म का मखौल उड़ाया है।
Source: Twitter
इसके बाद हमें उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो मिला।
Source: Twitter
निष्कर्ष :
DFRAC के इस फैक्ट चेक से साफ है कि सुप्रिया श्रीनेत का वायरल वीडियो 1 साल पुराना है।और सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी पर नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। इसलिए भाजपा नेताओं और सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।।