सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उड़ते हुए विमान के दौरान एक व्यक्ति नमाज पढ़ना चाहता था, लेकिन यात्रियों और फ्लाइट के कप्तान द्वारा जब नमाज पढ़ने से रोक दिया गया तो वह फ्लाइट के शीशे को तोड़ देना चाहते थे।
@FltLtAnoopVerma नामक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “ पहले एक नमाजी उड़ते हुए विमान के दौरान नमाज अदा करना चाहा , लेकिन जब यात्रियों और फ्लाइट के कप्तान द्वारा नमाज पढ़ने से रोक दिया गया तो उन्होंने अपनी शर्ट उतार दी और फ्लाइट के शीशे को तोड़ देना चाहते थे जो कई यात्रियों के लिए विनाशकारी होता ।
Source: Twitter
इसी तरह और एक @prabhatranjansr नामक यूज़र ने दावा करते हुए लिखा – “पाकिस्तान में भी अब योगीराज है क्या? एक नमाजी को नमाज पढ़ने नहीं दे रहे हैं।
Tweet Link
इसी तरह कई अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई को जनने के लिए लिए DFRAC की टीम ने गूगल पर एक सिंपल सर्च किया। तो हमें INDIA TODAY की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें साफ-साफ लिखा है कि, “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) के एक यात्री ने सीटों पर मुक्का मारना शुरू कर दिया और विमान की खिड़की पर लात भी मारी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है।
इसके अलावा हमें PARDAFASH नामक वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें लिखा है- “ कराची: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक यात्री ने अचानक विमान की खिड़की पर लात मारना शुरू कर दिया और सीटों पर मुक्का मारना शुरू कर दिया, जिससे विमान में सवार अन्य यात्रियों के लिए अत्यधिक हंगामा खड़ा हो गया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। और इस घटना को लेकर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं ।
इसी संदर्भ में हमें एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल The News में एक वीडियो मिली जिसमें सुना जा सकता है कि,पीआईए के पेशावर से दुबई की फ्लाइट में हंगामा करने वाला मुसाफ़िर दुबई से डिपोर्ट, यात्री ओसामा अब्दुल्ला के कार्यों ने चालक दल और यात्रियों को परेशान कर दिया था। यात्री ओसामा ने लात मारकर विमान के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया, पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जब कर्मचारियों ने उसे रोका तो यात्री ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की किसके बाद इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।